जोन -3 के अंतर्गत बिनगवां , टिकापुरवा , पहाड़पुर , सिंहविहार में है ग्राम समाज की जमीनों पर कब्ज़े ।
शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।
कानपुर - उत्तर प्रदेश में भले ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ है जिसने कुर्सी सँभालने के बाद पहली प्राथमिकता जनता की समस्या का निवारण और भूमाफियाओं पर मुकदमा दर्ज कर जेल भेजना था लेकिन योगी के इस मिशन को उनके ही विभाग के अधिकारी पलीता लगाते हुए नज़र आ रहे है आप को बताना चाहते है केडीए जोन 3 के अंतर्गत आने वाले क्षेत्र बिनगवां , टिकापुरवा ,पहाड़पुर , सिंहविहार में अधिकतर जमीनों पर भूमाफियाओं ने अपना डेरा जमा रखा है जिसमें कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ पदस्थ अमीनो का भूमाफियाओं से तालमेल इतनी बढ़िया है कि उन पर कार्यवाही करना नामुम्किन सा साबित होता हुआ दिखाई पड़ रहा है जिसके कारण सरकार की छवि पर कई सवाल पैदा हो रहे है वैसे तो कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ पदस्थ कर्मी और भूमाफियाओं की जोड़ी जय - वीरू की जोड़ी से कम नहीं है जिसको कुछ दिन पूर्व हमने देखा था कि कैसे अधिकारीयो की मिलीभगत से इंदिरानगर में फ़र्ज़ी तरीके से मुआवजा देकर 72 करोड़ का घोटाला उजागर हुआ था जिसमें कई अधिकारी भी निष्काषित किये गए थे । योगी सरकार तो बार - बार अपने नौकरशाही को ईमानदारी से काम करने की सख्त हिदायत दे रही है लेकिन कानपुर विकास प्राधिकरण के कुछ कर्मी योगी के आदेशों को मुंह चिढ़ाते हुए नज़र आ रहे है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें