दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट:
3 नवम्बर 2018।
कानपुर नगर: शासन की मंशा के अनिरूप समस्त स्वास्थ्य केंद्रों अस्पतालों का कायाकल्प हो इसके लिए समस्त विभागा अध्यक्ष , प्रभारी साफ सफाई ,समस्त उपकरण आदि के रखरखाव के लिए निरन्तर निगरानी रखे समस्या होने पर तत्काल सही कराये ।किसी भी स्थिति में कोई भी ड्यूटी में तैनात डाक्टर तथा अन्य कर्मी बिना सूचना के गायब नही रहना चाहिए ।ओपीडी के समय किसी भी प्रकार की कोई कार्यशाला , प्रशिक्षण नही कराया जाये ।आने वाले मरीजों से अच्छा व्यवहार करें डाक्टर ।
उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी श्री विजय विश्वास पन्त ने कल्यानपुर सामुदातिक स्वास्थ्य के औचक निरीक्षण के दौरान मुख्य चिकित्सा अधिकारी को दिये।जिलाधिकारी अचानक 1 बजे कल्यानपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुँचे वहां सबसे पहले अधीक्षक के कक्ष पर पहुचे वहां अधीक्षक ने अनुपस्थित होने का कारण पुछा तो उपस्थित कर्मियों ने बताया कि किसी प्रशिक्षण कार्यक्रम में गए है जिलाधिकारी ने उक्त प्रशिक्षण की जानकारी मुख्य चिकित्सा अधिकारी से की तो उन्होंने बताया कि प्रशिक्षण चल रहा है इस पर जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को कड़े निर्देश देते हुए कहा कि समस्त ओपीडी के समय कोई भी प्रशिक्षण या अन्य कार्यक्रम जनपद में आयोजित न हो ओपीडी के समय केवल समस्त डाक्टर मरीजों को ही देखे। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कर्मचारियों के उपस्थित पंजिका रजिस्टर देखा जिसमें संध्या देवी की अटेंडेंस नही लगी थी जिसके विषय मे जानकारी की तो बताया गया कि उक्त कर्मी स्वास्थ्य परीक्षण हेतु आरटीओ कार्यालय में सम्बन्ध है , राजेश कुमार चंडिका प्रसाद आदि के भी अटेंडेंस नही लगी थी जिसके विषय मे बताया गया कि उक्त कर्मी भी अन्य जगह सम्बंध है । जिलाधिकारी ने आशा बहुओ को किए जाने वाले भुगतान के विषय मे जानकारी की और निर्देशित करते हुए कहा कि किसी भी आशा का भुगतान रुकना नही चाहिए।जिलाधिकारी ने जननी सुरक्षा योजना की पैडेन्सी किसी की स्थिति में नही रहे ।अनटाइड फण्ड से कराये जाने वाले काया कल्प कार्य के विषय मे विस्तारित जानकारी की तथा कराये जाने वाले कार्य का भौतिक सत्यापन भी किया । उन्होंने रोगी कल्याण समिति से किए जाने वाले खर्च के विषय मे भी जानकारी की और किए जाने वाले खर्च के रजिस्टर मागा तो उपस्थित कर्मी द्वारा उक्त रजिस्टर मौके पर उपलब्ध नही करा सकी जिसके लिए जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी से उक्त कर्मी से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिये ।जिलाधिकारी ने वार्ड ने भर्ती मरीजों से उनको दिये जाने वाली डाइड के विषय मे जानकारी की तो उपस्थित मरीज और उनके परिजनों द्वारा दाल , चावल , सब्जी आदि मिली कि जानकारी दी । उन्होंने समस्त भर्ती महिलाओं को जननी सुरक्षा योजना के तहत दिए जाने वाले धनराशि के फार्म भरवा दिये कि जानकारी की जिस पर बताया गया कि समस्त के फार्म भरवा दिया गया है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें