Latest News

शनिवार, 24 नवंबर 2018

एक ऐसा चुनाव प्रचार जो आपने अभि तक नहीं देखा होगा जाने क्या हैं वों#Public statement


शावेज़ आलम की रिपोर्ट

वोटरों के पास चप्पल लेकर पहुंचा ये प्रत्याशी… बोला वादे पूरे ना करूं तो इसी चप्पल से मुझे पीटना

(तेलंगाना)

7 दिसंबर को तेलंगाना में चुनाव होना है। इस दौरान प्रचार के अजब-गजब तरीके नजर आ रहे हैं। कहीं लुभावने वादों का दौर चल रहा है, तो कहीं पूरजोर प्रचार का सिलसिला चल रहा है।  लेकिन तेलंगाना में एक उम्मीदावार अपने मतदाताओं को अपने पक्ष में करने के लिए एक अनोखा तरीका अपना रहा है। वह अपने मतदाताओं से वोट मांगते हुए एक चप्पल दे रहे हैं। उसके साथ कह रहे हैं कि अगर में जीत जाता हूं और आपके काम करने में असमर्थ रहूं तो मुझे इसी चप्पल से पीटना।

तेलंगान के करतला में एक निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव लड़ रहा अकुला हनुमंत वोट मांगने दौरान वोटरों के घर चप्पलों का भरा एक बॉक्स लेकर पहुंच रहे हैं। अकुला हनुमंत ने प्रचार के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उनके पीछे किसी पार्टी का हाथ नहीं है। वह बिना किसी पार्टी सिंबल के चुनाव का प्रचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि अगर जनता उन्हें सत्ता पर बैठाती है तो वह अपने घोषणा पत्र में किए गए सारे वादे पूरे करेंगे। अगर वह ऐसा करने में नाकामयाब रहते हैं तो लोग चप्पलों से उनकी पिटाई करें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision