शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट
राम मंदिर पर देरी सही संकेत नही ।
अयोध्या :- धर्मसभा का आयोजन कर के विश्व हिंदू परिषद् ,आरएसएस और शिवसेना ने सरकार पर मंदिर निर्माण को लेकर दबाव बनाने की लगातार कोशिश कर रही है मंदिर निर्माण को लेकर आज अयोध्या जिले में धर्मसभा का आयोजन कर के तमाम हिन्दू संगठन , साधु संत एकत्रित हो कर बैठक का आयोजन कर के आगे की रणनीति पर फैसला लेंगे लेकिन कुछ वीएचपी नेताओ ने यह भी कहाँ है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर यह आखिरी बैठक होगी ।आप को बताना चाहते है कि राम मंदिर का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट में विचाराधीन है और कोर्ट से लंबी तारीख मिलने के बाद हिन्दू संगठनो में काफी नाराज़गी प्रकट करते हुए सरकार पर अध्यादेश ला कर मंदिर निर्माण का दबाव बनाने में जुटी है और इस ही क्रम में शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने भी अयोध्या में मंदिर दर्शन कर के अपनी खोयी हुई राजनीति जमीन को फिर से हासिल करने के जुगत में है उन्होंने ने अपनी सहयोगी पार्टी भाजपा को अल्टीमेटम दिया देकर साफ़ कहा है कि हम सोये हुए कुम्भ करण को जगाने आये है वह यही नही रुके उन्होंने यह भी कहाँ की हम कब तक इंतिज़ार करते रहेंगे सरकार सक्षम है मंदिर निर्माण करने के लिए अगर अब मंदिर नही बना तो यह सरकार दुबारा नही बनेगी लेकिन मंदिर जरूर बनेगा ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें