उरई से विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।उत्तर प्रदेश की महानिरीक्षक निबंधन व जिले की नोडल अधिकारी श्री मती मिनिस्ती एस विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की।
नोडल अधिकारी ने सभी अधिकारियों को निर्देश दिये कि वह विकास कार्य समय से पूरा करें।उन्होंने पर्यटक स्थलों के विकास के विकास के लिए निर्देश दिये।नोडल अधिकारी ने पंचायत विभाग द्वारा कराए जा रहे कार्यों व स्कूलों के निर्माण की जानकारी ली।कुछ कार्यों की प्रगति न होने पर नाराजगी जाहिर की।श्रमिकों के शतप्रतिशत पंजीकरण के निर्देश दिए।स्वयं सहायता समूहों की महिलाओं की सहायता करने के निर्देश दिए।
सीएमओ अल्पना बरतारिया ने मीजिल्स रुबैला टीकाकरण व आयुष्मान भारत योजना की जानकारी दी।उरई विकास प्राधिकरण से उरई क्लब में निर्माण कार्य कराने के निर्देश दिए।मदरसों में कम्प्यूटर लगाने व शिक्षकों की जानकारी ली।जिले के नलकूप विभाग19 नलकूप शीघ्र चालू करने के निर्देश दिए।नोडल अधिकारी ने राजकीय मेडिकल कालेज उरई का निरीक्षण किया।रिक्त 12 पदों पर शीघ्र नियुक्त करने के निर्देश दिए।इमरजेंसी वार्ड में मरीजों की जानकारी ली।इस दौरान जन औषधि केंद्र बंद होने पर नाराजगी जाहिर की।प्राचार्य को आशा ज्योति केन्द्र वहीं शिफ्ट करने के निर्देश दिये।नोडल अधिकारी ने नगरपालिका उरई का निरीक्षण किया।शुलभ शौचालय की जानकारी ली।स्वच्छ भारत के तहत थानों में महिला शौचालय बनाने के निर्देश दिए।सेवानिवृत्त कर्मचारियों का 6 माह मे भुगतान के निर्देश दिये।समीक्षा बैठक में डीएम डा०मन्नान अख्तर, सीडीओ ए बी सिंह, सीएमओ, डीडीओ सहित जिले के समस्त अधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें