विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
उरई। आने वाले लोकसभा चुनाव में पुरानी जमीन को तलाशने के लिए बीएसपी ने अपने पूराने चेहरों को पार्टी में वापसी करके उन पर फिर विश्वास जताया है। आज जायसवाल टावर में बुलाई गई प्रेस वार्ता में पूर्व विधायक अजय कुमार पंकज, पूर्व विधायक छोटेसिंह चौहान, पूर्व विधायक संत राम कुशवाहा, छुन्ना पाल तथा उरई नगर के पूर्व अध्यक्ष विजय चौधरी को पार्टी में शामिल किया गया। उक्त घोषणा बुन्देलखण्ड प्रभारी लालाराम गौतम व जिलाध्यक्ष हीरालाल चौधरी ने संयुक्त रूप से करते हुए कहा कि पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष सुश्री बहिन जी के निर्देश पर सभी नेताओं को पार्टी में शामिल किया गया है। मालूम हो कि पिछले चुनाव में इन सभी नेताओं को पार्टी विरोधी गतिविधियों में भाग लेने के कारण पार्टी से निकाल दिया गया था।सोमवार, 5 नवंबर 2018
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें