Latest News

गुरुवार, 29 नवंबर 2018

कानपुर पुलिस ने किया एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का भांडाफोड़।#Public statement


कानपुर से अमित ठाकुर की रिपोर्ट

कानपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता एक अन्तरराष्ट्रीय गिरोह जो कि टप्पे बाजी करता था उसका किया बड़ा खुलासा।

आज दिनांक 29 .11. 2018 को शहर में विगत वर्षों में हुई कई टप्पेबाजी की घटनाओं तथा विशेषता 19-11 -18 को संजय वन किदवई नगर में पेट्रोल पंप पर जो व्यवसायी के साथ हुई टप्पे बाजी का सफल अनावरण किया गया ।इस घटना को एक चुनौती के रूप में लेते हुए कानपुर नगर पुलिस टीम ने एक अंतरराज्यीय गैंग का खुलासा किया है जिन्होंने उत्तर प्रदेश के कई जनपदों व अन्य राज्य तथा राजधानी दिल्ली में इस प्रकार की सैकड़ों घटनाओं का  किया ख़ुलासा 
 इस क्रम में थाना किदवई नगर कानपुर नगर  के चौकी के निकट की घटना करने वालों समेत कुल 11 लोगों को गिरफ्तार किया गया है ₹1069700 एक एफजेड बाइक की घटना में प्रयुक्त अपाचे बाइक को बरामद किया गया है पूछताछ के दौरान ने बताया कि मूल रूप से दक्षिण भारत तमिलनाडु प्रांत के रहने वाले हैं पकड़े जाने पर तमिल भाषा का प्रयोग करते हैं तथा वर्तमान समय में विभिन्न जगहों पर मुक्ता चार प्रकार से घटना करते हैं

अपराध करने के तरीके

1-चलती गाड़ी के बोनट पर मोबीआएल डालकर ड्राइवर का ध्यान बटाते थे 

2-चलती गाड़ी रुकवा करता था चिली स्प्रे मार कर।

3-लोहे की छोटी गोलियों से बुलंद द्वारा खड़ी गाड़ी का शीशा तोड़कर।

4-गाड़ी के टायर में सूजा सुधाकर पंचर कर देना हुआ ड्राइवर का ध्यान हटाकर गाड़ी में रखा सामान गायब कर देना।

अभियुक्तों यह भी बताया कि टप्पेबाजों के इस प्रकार के समूह को वह डेरे का नाम देते हैं तथा डेरा स्वामी समूह का सरगना होता है जो मार्ग निर्देशन करता है दिल्ली के विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे 25 दे रहे हैं जो कि इंद्रपुरी ,मदन गिरी, जेजे कॉलोनी ,इत्यादि क्षेत्रों में है पीढ़ी दर पीढ़ी संगठित अपराध की घटना में लिखते रहते हैं जिसको अपनी जीविका का मुख्य साधन बनाए हुए हैं 
घटना तेज बाइक चलाने व शारीरिक रूप से सक्षम एवं युवक द्वारा कारित दी जाती है गिरोह के अन्य सदस्य चार पहिया वाहन का प्रयोग करते हैं तथा घटना करने में पूरा सहयोग करते हैं समूह के साथ बच्चे व महिलाएं भी रहती हैं होटल इत्यादि में परिवार के नाम पर आसानी से प्रवेश मिल जाती है
वह पुलिस चेकिंग में महिलाएं बीमारी का बहाना बनाती है जिससे आसानी से परवाना का पार हो जाता है यह समूह मुक्ता रेलवे स्टेशन तथा पास की होटलों में देर रात के नाम से रुकता है तथा अगले दिन सुबह जल्दी ही घटना कार्य करने के लिए होटल छोड़ देते हैं तथा घटना कार्य करने के बाद किसी अन्य जनपद को चले जाते हैं समूह ने उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों जैसे लखनऊ फर्रुखाबाद शाहजहांपुर मथुरा आदि वह दिल्ली मध्य प्रदेश राजस्थान सैकड़ों घटनाएं करना स्वीकार किया। और अपने साथियों का अपने मुख से बया किया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision