Latest News

रविवार, 4 नवंबर 2018

पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न।#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
थाना परिसर में प्रभारी निरीक्षक राम सहाय सिंह की अध्यक्षता में दीपावली त्यौहार के मद्देनजर पीस कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई जिसमें थानाध्यक्ष ने कहा कि दीपावली त्यौहार को आपसी सौहार्द के साथ मनाये किसी प्रकार के अनैतिक कार्य को न करे ।प्रभारी निरीक्षक ने ग्राम प्रधानो व सभ्रांत नागरिकों से अपील की थाना क्षेत्र में कहीं भी जुआ खेला जा रहा हो तत्काल थाने सूचित करें । पुलिस सदैव आपकी मदद के लिए तैयार है ।कानून से खिलवाड़ करने वालो पर सख्ती से निपटा जाएगा।अफवाहों से बचें ।पटाखे रात्रि 10 बजे के बाद न चलाये। जुआ व शराब के लिए संरक्षण ने वाले भी कार्यवाही के लिए तैयार रहें । चौकी इंचार्ज बंगरा परमेन्र्द सिंह कां राज कुमार लावनियाँ ग्राम प्रधान सुनील दुबे मिझौना संदीप तिवारी बंगरा राज बहादुर सिंह सिरसा दो गढ़ी धर्मेन्द्र सिंह अकबरपुरा विजय सिंह दोहरे गढ़ा रजनीश जमरेही अब्बल हाकिम सिंह बिरिया आदि उपस्थित रहे ।

   

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision