Latest News

गुरुवार, 22 नवंबर 2018

कानपुर नगर-निगम विभाग में जारी हैं हड़ताल।#Public statement


दिग्विजय सिंह की रिपोर्ट
कानपुर आज दिनांक 22.11.18
कानपुर नगर निगम विभाग में पिछले महीने की 16 तारीख को कार्यालय के कर्मचारी मो0 नसीद से जन्म प्रमाण पत्र को लेकर बी जे पी  के सभासद नेता राघवेंद्र मिश्रा और नीरज बाजपेई से जम कर हाथापाई और मार पीट हो गई थी।

सूत्रों से पता चला है की कार्यालय कर्मचारी नसीद उनसे जन्म प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर पैसे की माँग कर रहा था, और उन्हें एक दो दिनों ऐसे ही टहलाता रहा ।जिसके कारण बी जे पी नेता आग बबूला हो गए और उस कर्मचारी को मारने लगे।

इस विवाद को लेकर नगर निगम विभाग में हड़ताल जारी है। सभी कामों को उच्चाधिकारियों के आदेश पर बंद रखा गया है।जिसके कारण जनता को परेशानी उठानी पड़ रही है।

आए दिन अपनी परेशानियों को लेकर जनता नगर निगम कार्यालय जाती है और मायूसी के साथ बिना काम हुए ही लौट आती है। झगड़े को लेकर अभी भी सभी काम ठप हैं, कार्यालय और जोन के सभी कर्मचारी हड़ताल पर हैं और इस मांग को लेकर अड़े हुए हैं की जब तक बीजेपी नेता अपनी गलती नहीं मानेंगे और हमसे माफी नहीं मांगेंगे तब तक ऐसे ही हड़ताल चलती रहेगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision