विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई। कालपी पुलिस ने आज मुहल्ला टरननगंज में छापा मारकर देह व्यापार में लिप्त चार महिलाओं को गिरफ्तार किया। उल्लेखनीय है कि कालपी कस्बे में काफी समय से देह व्यापार की सूचना पुलिस को मिल रही थी। कि कुछ बाहरी महिलाएं आकर देह व्यापार कर रहीं हैं। पुलिस अधीक्षक डॉ अरविन्द चतुर्वेदी द्वारा देह व्यापार पर रोक लगाने के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक कालपी सुधाकर मिश्रा को लगाया गया। आज दिनांक 4 नवम्बर को मुखबिर की सूचना पर अनैतिक कार्य (देह व्यापार) करने वाली चार महिलाओं को मुहल्ला टरननगंज नगर पालिका के पीछे से अभियुक्ता के घर से गिरफ्तार किया गया है।. अभियुक्ताओं से पूछ ताछ में अभियुक्ता ने बताया कि यह मेरा घर है मेरे पास जीवकोपार्जन का कोई दूसरा साधन नहीं है देह व्यापार ही मेरा जीवकोपार्जन है। ग्राहकों की मांग पर मैं बाहर से महिलाएं व लडकियां बुलाती हूं सैक्स वर्धक दवाऐं व कन्डोम अपने पास रखती हूं ग्राहकों के मांगने पर उपलब्ध कराती हूं जिसका अलग से अधिक पैसा लेती हूँ। कड़ाई से पूछ ताछ पर उक्त महिला ने यह भी बताया कि साहब मुझे तारीख व समय याद है कि उरई से एक लडका आया था जिसका नाम शीलू था जो मुझसे फोन के संपर्क में था उसके कहने पर मैंने उसके लिए बाहर से एक लड़की की व्यवस्था की थी जिसके लिए उसने 300 रुपये दिए थे वह मेरे घर पर आया था जब वह कमरे से बाहर निकला था तो उसका चेहरा लाल पड़ गया था। फिर मुझे फोन से पता चला कि वह मर गया है। तब मैंने अपने यहाँ से महिलाओं और लडकियों को भगा दिया था और सभी को फोन बंद करने की हिदायत दी थी। और जब सब सामान्य हो गया तो मैं यह धन्धा फिर करने लगी।.इस संबंध में थाना कालपी में मुकदमा अ0सं0 248/18 धारा 3/4/5 अनैतिक व्यापार निवारण अधिनियम एवं 372/373 आईपीसी का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्ताओं को जेल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें