गृह मंत्री को कराया अवगत ,की जेड श्रेणी की सुरक्षा की मांग ।
शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।
नई दिल्ली - उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव से सांसद व फायर ब्रांड नेता साक्षी महाराज को फिर से जान ने मारने की धमकी मिली है अभी दो दिन पूर्व डी कंपनी से अली अंजोली नाम के व्यक्ति ने सांसद और उनके आश्रम को बम से उड़ाने की धमकी दी थी । आज दिनांक 26 /11/2018 को शाम के वक़्त सांसद के निजी मोबाइल न पर मोहम्मद अंसार नाम के व्यक्ति फिर से धमकी देकर सनसनी फैला दी ।आप को बताना चाहते है कि सांसद साक्षी महाराज कुछ दिन पूर्व कहाँ था कि काशी अयोध्या छोड़ो पहले जामा मस्जिद तोड़ो इसमें राम की मूर्ति निकलेंगी अगर न निकले तो मुझे फाँसी पर चढ़ा देना जैसे बयान दिए थे और राम मंदिर आंदोलन से जुड़े होने के कारण बाबरी कांड के भी अभियुक्त है इस समय मंदिर आंदोलन का मुद्दा गरमाया हुआ है ।अयोध्या में साधू संतो ने धर्मसभा का आयोजन कर के मंदिर निर्माण की हुंकार भरी है और सांसद दिन पर दिन बयान देकर राम मंदिर निर्माण की वकालत कर रहे है जिसके कारण सांसद को अक्सर जान से मारने की धमकी मिलती रहती है जबकि सांसद को पहले से ही संपूर्ण भारत में वाई श्रेणी की सुरक्षा प्रदान है ।पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने भी अपनी सरकार के समय सांसद की सुरक्षा के दृष्टिकोण से जेड प्लस की सुरक्षा मुआयना करायी थी
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें