शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट:
केडीए के पूर्व कर्मी सुरेश चंद्र सैनी का दावा ग्राम पनकी गंगागंज को पुनः एवार्ड घोषित कर किया अरबो का घोटाला ।
कानपुर :- कानपुर विकास प्राधिकरण इस समय भ्रष्टाचार के मामलो में काफी चर्चित चल रहा अभी कुछ दिन पूर्व इंद्रानगर में 72 करोड़ रूपए का घोटाला उजागर होते ही कानपुर विकास प्राधिकरण में हड़कंप मच गया था कि कैसे केडीए के कर्मचारी साठगांठ कर के भूमाफियाओं से मिलीभगत कर के घोटाले को अंजाम देते है और अब केडीए के पूर्व कर्मी सुरेश चंद्र सैनी ने एक और बड़ा घोटाला होने का दावा किया है बताया कि ग्राम पनकी गंगागंज में को पुनः एबार्ड घोषित कर के बहुत बड़े स्तर पर घोटाला किया गया है पूर्व कर्मी ने बताया कि पनकी गंगागंज की अगर उच्चाधिकारियो से इसकी जांच कराई जाए तो ये घोटाला एक अरब से ऊपर का निकल सकता है जब हमने पूर्व कर्मी से मामले को विस्तार से बताने के लिए कहा तो उसने बताया कि ग्राम पनकी गंगागंज को 1968 में अधिग्रहण कर के और किसानों को मुआवजा दे दिया गया लेकिन कुछ धनराशि अनुदान के रूप में सुरक्षित रखी गयी थी और अधिकारीयो ने एक रूप रेखा बना कर पुनः एबार्ड घोषित कर के अरबो का घोटाला किया है जब की पुनः एबार्ड पूर्व एबार्ड निरस्तीकरण के पश्चात् ही घोषित किया जा सकता है और ऐसा नही किया गया और घोटाले को अंजाम दे दिया गया । इस विषय को लेकर पूर्व केडीए कर्मी ने प्रधानमंत्री से लेकर मुख्यमंत्री तक शिकायत की है लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नही की गयी ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें