Latest News

रविवार, 18 नवंबर 2018

निश्वापुर के दंगल में पहलवानों ने दिखाए दावँ पेंच ।#Public statement



बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
पंचायत सशक्तिकरण मंच प्रदेश अध्यक्ष ने किया दंगल का उदघाटन ।

उरई ।जालौन ।अखिल भारतीय कुश्ती दंगल ग्राम निश्वापुर में पूर्वप्रधान श्याम सिंह की स्मृति में प्रति वर्ष की भांति इस बार भी आयोजित किया गया जिसने अंतरराज्यीय पहलवानों ने कुश्ती के रोमांचक दॉव पेंच दिखाएं । दंगल का उदघाटन ग्राम पंचायत सशक्तिकरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी इतिहास ने किया ।
   ग्राम निश्वापुर में प्रति वर्ष अखिल भारतीय स्तर का कुश्ती दंगल होता है ,जिसमे अन्य प्रदेशों से भी नामी गिरामी पहलवान आकर कुश्ती के रोमांच को बढ़ाते है ।दंगल के आयोजक ग्राम प्रधान निश्वापुर हेमंत कुशवाहा के प्रयास से दंगल में दर्शकों की भीड़ हज़ारों की संख्या में पहुचने लगी है ।पूर्व प्रधान श्याम सिंह कुशवाहा की दसवीं पुण्य तिथि पर आयोजित कुश्ती दंगल कार्यक्रम का उदघाटन करते हुए पंचायत सशक्तिकरण मंच के प्रदेश अध्यक्ष अमित द्विवेदी इतिहास ने कहा कि आज हजारों की भीड़ देखकर लगता है कि कुश्ती का क्रेज प्राचीन समय की तरह बरकार है । भौतिकता के दौर में भी यह प्राचीन विधा आज भी लोगों के लिए मनोरंजन तथा स्वास्थ्य के लिए कार्य कर रही है ।उन्होंने ग्राम प्रधान हेमंत निश्वा को बधाई दी कि वह ऐसे आयोजनों से प्राचीन कलाओं को बढ़ाने का कार्य कर रहे हैं । दंगल में पंजाब ,हरियाणा ,राजस्थान ,मध्यप्रदेश , सहित अन्य प्रदेशों के पहलवानों ने कुश्ती का रोमांच बढ़ाया वहीं ,महिला पहलवानों की भी कुश्ती भी आकर्षण का केंद्र रही । इस मौके पर ब्लॉक प्रमुख कदौरा विजय कुशवाहा, महेश गुप्ता गुड्डा, संजय कुशवाहा प्रधान इटौरा बाबनी सहित हजारों की भीड़ उपस्थित रही ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision