विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।उरई मुख्यालय से पच्चीस किलोमीटर दूर आटा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर मे दारू पीकर पानी लगाने के विवाद में मालिक ने मजदूर की कुल्हाड़ी मार कर हत्या कर दी।
विवरण मे पता चला है कि आटा थाना क्षेत्र के ग्राम हैदलपुर मे गुल्लू पुत्र हनुमन्त ग्राम में एक खेत को बलकट लिए था।पिछली रात खेत में पानी लगाने के लिए गुल्लू व गोपीचरन पुत्र सीताराम वर्मा को साथ लेकर खेत पर जा रहे थे।खेत पर जाने के पूर्व इन दोनों ने जम कर दारू पी ।इसके बाद खेत पर पहुंंचने पर गुल्लू ने गोपीचरन से पाइप बदलने के लिए कहा और दारू के नशे के कारण दोनों मे विवाद हो गया।और नशे में टुन्न होने के कारण गुल्लू ने गोपीचरन की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।घटना रात में होने के कारण गुल्लू पुलिस को चकमा देकर भाग गया।
घटना की सूचना मिलते ही आटा थाना प्रभारी आनंद कुमार सिंह ने मौके पर पहुंच कर घटना की जानकारी ली तथा हत्यारे का पता किया किन्तु हत्यारोपी भाग गया था।हत्याकांड की सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी तथा पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर आटा थाना प्रभारी को हत्यारोपी को शीघ्र गिरफ्तार करने के आदेश दिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें