विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
पुलिस के आला अधिकारी ने मौके पर पहुंच कर फारेंसिक टीम के साथ जांच की।
उरई।उरई कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत नगर के कालपी रोड स्थित जायसवाल टावर के पीछे रह रहे पति पत्नी ने संदिग्ध हालात में आत्महत्या कर ली।घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस के साथ पुलिस के आला अधिकारी भी घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन करने पहुंचे।
जानकारी के अनुसार उरई नगर के कालपी रोड स्थित जायसवाल टावर के पीछे रह रहे मुकेश पुत्र श्यामलाल उम्र 22 वर्ष एवं उसकी पत्नी प्रीति उम्र20 वर्ष ने संदिग्ध अवस्था में फाँसी लगाकर आत्महत्या कर ली।बताया जाता है कि मुकेश उरई नगरपालिका मे सफाई कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
घटना की सूचना मिलते ही उरई पुलिस ने पहुंच कर शवों को कब्जे में लेकर उनका पंचायत नामा भर कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।घटना की गंभीरता को लेकर अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी ने घटना स्थल पर पहुंच कर जानकारी ली।सूक्ष्मता से जांच के लिए फारेंसिक टीम को बुला कर जांच पड़ताल की गई जिससे किसी निष्कर्ष पर पहुंचा जा सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें