Latest News

बुधवार, 14 नवंबर 2018

कालपी पुलिस ने सीओ के नेतृत्व मे तीन मोबाइल चोरो को गिरफ्तार किया#Public statement

विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।

उरई। पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में सीओ कालपी सुबोध गौतम के नेतृत्व में कालपी कोतवाली के वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार तिवारी ने मोबाइल चोरों को गिरफ्तार करने में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की है।
  पुलिस लाइन में बुलाई गई प्रेस वार्ता में पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी ने बताया कि दिनांक13-11-18 को रोहित विश्नोई की दुकान से मोबाइल देखने के बहाने काउंटर पर रखा मोबाइल चोरी कर लिया था जिसकी सूचना पर थाना कालपी मे मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
 दिनांक13-11-18 को वरिष्ठ उपनिरीक्षक अरुण कुमार तिवारी मय हमराही मोहल्ला टरननगंज मे वाहन चैकिंग मे थे।तभी मोहित मोबाइल सेंटर से अचानक शोर की आवाज सुनकर मोहित मोबाइल पर पहुचने पर तो दुकान दार द्वारा बताया गया कि अभियुक्त अंकित, हिम़ाशु एवं राम जी कश्यप मेरी दुकान पर मोबाइल खरीदने के बहाने और मेरा इस्तेमाली मोबाइल माइक्रोमेक्स चोरी कर लिया।जब मुझे शक हुआ तो मैने साथियों की मदद से तलाशी ली तो अंकित की जेब में मेरा मोबाइल बरामद हुआ।इस पर तीनों अभियुक्त गणों की तलाशी लेने पर अभियुक्त अ़कित उर्फ राजा के कब्जे से एक सैमसंग व एक माइक्रोमैक्स मोबाइल, अभियुक्त हिम़ाशु के कब्जे से एक मोबाइल इन्टेक्स एवं अभियुक्त राम जी के कब्जे से एक मोबाइल एम आई कंपनी का बरामद हुआ।पूछताछ में अभियुक्त गणों ने बताया कि हम लोग मोबाइल शो रूम से, बारात घरों से तथा कभी कभी घरों से जेवर चोरी कर लेते हैं।अभियुक्त राम जी ने बताया कि वह कन्नौज के सौरिख मे चोरियों मे पकड़ा गया था।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision