Latest News

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

एक चैनल के इंटरव्यू के दौरान डॉ स्वामी साक्षी महाराज ने कहीं बड़ी बात ।।#Public statement



शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट:

राम मंदिर निर्माण को लेकर कहाँ अभी नही तो कभी नही ।

दिल्ली :- इस समय राम मंदिर मुद्दा बहुत जोरो से गरमाया हुआ है क्यों की भाजपा ने 2014  चुनाव  से पूर्व अपने एजेंडे में राम मंदिर का निर्माण होना सुनिश्चित किया था  और सुप्रीम कोर्ट ने जनवरी तक सुनवाई  टाल दी  जिसके कारण लोगो का सुप्रीम कोर्ट के प्रति आक्रोश प्रकट हो चुका है जबकि  उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने भी कहाँ है न्याय में देरी मिलना भी अन्याय के समान होती है ।इस सब के बीच उन्नाव से भारतीय जनता पार्टी के फायर ब्रांड सांसद डॉ साक्षी महाराज ने राम मंदिर निर्माण के पक्ष में जम कर बोले उन्होंने कहा चाहे जमीन का अधिग्रहण करो या संसद में अध्यादेश लाओ राम मंदिर अभी नही बना तो कभी नही बन सकता है और उन्होंने सुप्रीम कोर्ट को भी आड़े हाथों लेते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने बिना कुछ सोचे समझे जनवरी तक सुनवाई टाल दी । जिससे यह साफ़ जाहिर होता है कोर्ट ने सौ करोड़ हिंदुओ की आस्था से खिलवाड़ किया है । आप को बताना चाहते बीजेपी के फायर ब्रांड नेता डॉ साक्षी महाराज राम मंदिर आंदोलन से जुड़े रहे उसके  बाद ही उन्होंने राजनीतिक जीवन में प्रवेश किया और यह भी कहना गलत नही होगा की मंदिर आंदोलन के दौरान ही उनको बैरियर तोड़ बाबा कहाँ जाता है ।

2 टिप्‍पणियां:


Created By :- KT Vision