(राजेन्द्र केसरवानी) की रिपोर्ट
कानपुर3/11/2018 आज बड़ा चौराहा स्थित धरने पर बैठे कांग्रेस शहर अध्यक्ष हरप्रकश अग्निहोत्री ने बताया कि देश की सुरक्षा से जुड़े राफेल विमान की खरीद प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने हजारों करोड़ों का घोटाला किया है तथा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने अपने कारपोरेट मित्र एवं उद्योगपति अनिल अंबानी को अनैतिक रूप से लाभ पहुंचाने के लिए राफेल निर्माण का ठेका दिलवा कर जघन्य अपराध किया है उन्होंने बताया कि श्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह ने राफेल विमान खरीदारी के लिए सीधे भारत की जनता की जेब पर डाका डाला है भारत ही नहीं विश्व के इतिहास में किसी प्रधानमंत्री के स्तर से किया गया इतना बड़ा घोटाला और भ्रष्टाचार नरेंद्र मोदी और उनके साथी अमित शाह ने अंजाम दिया है इसका दूसरा उदाहरण ढूंढने से भी नहीं मिलेगा उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा हैरान करने वाली बात यह है कि प्रधानमंत्री द्वारा किए गए घोटाले की आवाज सड़क से संसद तक सुनाई पड़ रही है जनता आंदोलित है देश इस घोटाले की जांच जे.पी.सी. (संयुक्त संसदीय दल) से कराने की मांग कर रहा है लेकिन हजारों करोड़ के घोटाले में लिप्त प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी चुप्पी साधे हुए हैं और जनता से मुंह चुराए घूम रहे हैं यही नहीं अपने निजी और राजनीतिक फायदे के लिए और विपक्ष को डराने धमकाने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश की सबसे ज्यादा भरोसेमंद संस्था सी.बी.आई. का साढ़े चार वर्षों से लगातार दुरुपयोग कर रहे हैं जिसका नतीजा यह है कि श्री नरेंद्र मोदी द्वारा अपने फायदे के लिए नियुक्त किया गया सी.बी.आई.निदेशक अस्थाना करोड़ों के घोटाले में पकड़ा गया नरेंद्र मोदी उसको बचाने के लिए अपने पद का दुरुपयोग कर रहे हैं जो देश के लिए घातक है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें