Latest News

सोमवार, 5 नवंबर 2018

पंजाबी गायक को अपहरण की ताक में दो गैंगस्टर गिरफ्तार, पुलिस से हुई मुठभेड़#Public statement




(पंकज गोविंद) की रिपोर्ट

लुधियाना: पुलिस कमिश्नरेट ने पुलिस पार्टी पर फायरिंग करके भागे दो गैंगस्टरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है जोकि गैंगस्टर सुख्रपीत ङ्क्षसह बुढ्डा खोसा के गैंग के मैंबर है तथा उसके कहने पर एक पंजाबी गायक को अपहरण करके उससे फिरौती मांगने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके कब्जे से हथियार व जिंदा कारतूस बरामद किये है। इस संबंधी जानकारी देते हुए पुलिस कमिश्नर डा. सुखचैन सिंह गिल ने बताया कि इस संबंधी थाना सदर की पुलिस पार्टी द्वारा खेड़ी चौक पर नाकाबंदी करके चैकिंग की जा रही थी कि एक बाइक को रूकने का इशारा करने पर सवार ने बाइक को भगा लिया और जब पुलिस ने आगे होकर रोकने की कोशिश की तो बाइक के पीछे बैठे गैंगस्टर गुरप्रीत ङ्क्षसह उर्फ सोनू ने पुलिस पर पिस्टल से सीधे फायर कर दिया जोकि बैरीकेट पर जा लगा। जिस दौरान आरोपी फरार हो गए तथा कुछ दूरी पर गांव जोधां रोड पर बाइक फैंक कर खेतों में घुस गए। जिस पर पुलिस पार्टी सब-इंस्पेक्टर अश्वनी कुमार, विनोद कुमार, हवलदार हरभेल सिंह ने इन दोनों आरोपियों को काबू कर लिया। जिसमें गुरप्रीत के अलावा दूसरे आरोपी की पहचान राजपाल सिंह उर्फ राजदीप सिंह के रूप में हुई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि उन्हें यह पिस्टल सुखप्रीत बुढ्डा खोसा ने दिया था तथा एक पंजाबी गायक की रेकी करके उसे अपहरण के बाद उससे फिरौती लेने की योजना थी। इसके अलावा गुरप्रीत सिंह सोनी का अपने गांव चक्कर के पूर्व सरपंच हरदियाल सिंह उर्फ काका के साथ जमीन संबंधी विवाद था, जिसे भी गोलियां मारने की प्लानिंग थी। आरोपियों के कब्जे से पिस्टल, दो मैगजिन, दस जिंदा व तीन खोल कारतूस, 315 बोर के तीन जिंदा कारतूस, तीस बोर, एक बाइक ट्विस्टर हांडा बरामद हुआ है। इन पर पहले भी कई आपराधिक मामले लूट पाट व छीना झपटी के दर्ज है। पुलिस के अनुसार आरोपियों से और पूछताछ की जा रही है तथा अहम खुलासे होने की संभावना है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision