Latest News

शुक्रवार, 30 नवंबर 2018

इंडियन पोटैटो ग्रोवर एंड एक्सपोर्टर्स सोसाइटी की मांगों को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय से आया जिलाधिकारी को पत्र ।#Public statement

 

शुभांकार तिवारी की रिपोर्ट

किसान नेता अशोक कटियार  का प्रयास लगातार जारी ।

फर्रुखाबाद :-  उत्तर प्रदेश का जिला फर्रुखाबाद जो की आलू उत्पादक के लिए सिर्फ भारत में ही नही बल्कि विश्व में बहुत प्रचलित है लेकिन पिछली कुछ सरकारों की अनदेखी होने के कारण आलू किसानों की जो दुर्गति हुई थी वह किसी से छिपी नही है लेकिन उत्तर प्रदेश में 2017 के सत्ता परिवर्तन के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपना ध्यान किसानों की तरफ करा जिसके  पीछे  जिले के भाजपा नेता व सांसद सचिव अशोक कटियार के निरंतर प्रयास रहा था और इस ही कारण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किसानों का प्रतिमंडल से रूबरू होकर किसानों की जमीनी हकीकत को जानने का प्रयास किया और मुख्यमंत्री खुद यूपी की अधिकतम गल्ला मंडियों में छापेमारी कर रहे है क्यों की पूर्व की सरकारों में अगर अशोक कटियार जैसे किसान नेता होता तो किसानों की यह दुर्गति न होती  और अपने इस प्रयास को जारी रखते हुए इंडियन पोटैटो ग्रोवर एंड एक्सपोर्टर सोसाइटी ने सूबे के मुख्यमंत्री को लिखित रूप से फरुखाबाद जिले में आलू महोत्सव कराने का आग्रह किया था  जिसका पत्र जिले के जिलाधिकारी के पास आया है। जिसमे बताया गया कि इस जिले से आलू सिर्फ भारत में ही नही बल्कि नेपाल , बर्मा , श्रीलंका आदि देशों में भी भेजे जाते है और आलू महोत्सव का आयोजन किया गया तो अन्य देशों की रूचि  बढ़ेगी जिससे किसानों की बदहाली को दूर किया जा सकता है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision