Latest News

शनिवार, 24 नवंबर 2018

तमंचा लगाकर रुपये लूटने का आरोप#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई (जालौन) । रामपुरा थाना क्षेत्र के ग्राम ऊमरी में पशु अस्पताल के पास गांव के लोगों ने ट्रक को रोककर उसके चालक से गुण्डा ट्रैकस की मांग न देने पर चालक के तमंचा लगाकर हजारों रुपये लूट लिए बाद में जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। पीड़ित ट्रक चालक ने मामले की लिखित तहरीर थाना पुलिस को दे दी है मिली जानकारी के अनुसार ट्रक नम्बर यू. पी. 92 टी-8703 के चालक सतीचरण थाना पुलिस को तहरीर देते हुए आरोप लगाया है वह ट्रक में माल लेकर जा रहा था तभी पशु अस्पताल के पास चतुर सिंह व उसके लड़के ने अपने साथियों के साथ मिलकर ट्रक को रोक लिया और गुण्डा ट्रैक्स की मांग करने लगे न देने पर ट्रक में चढकर तमंचा लगा दिया और चालीस हजार रुपये लूट लिए और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। थाना पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरु कर

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision