Latest News

शुक्रवार, 2 नवंबर 2018

उरई के उमरारखेरा में रविवार को निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन।#Public statement



उरई से बिष्णू चंसौलिया की रिपोर्ट:

 उरई के मोहल्ला उमरारखेरा में निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा। शिविर में विभिन्न रोगों के स्पेशलिस्ट मरीजों को चैक कर उन्हें निशुल्क दवाऐं देंगे।जिलाधिकारी डा.मन्नान अख्तर द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार जिला प्रशासन एवं भारत विकास परिषद जनपद जालौन तथा आईएमए के सहयोग से दिनांक 4/11/18 दिन रविवार को नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र उमरारखेरा उरई में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में डॉ जितेन्द्र सिंह फीजिशियन, डॉ विनय अग्रवाल बाल रोग विशेषज्ञ, डॉ सुधा गंगवार स्त्री रोग विशेषज्ञ, डॉ टी डी गुप्ता आर्थोपैडिक सर्जन, डॉ रविन्द्र कुमार ईएनटी सर्जन, डॉ सौरभ गुप्ता नेत्र सर्जन, श्री कान्त तिवारी सर्जन आदि की ड्यूटी लगाई गई है। जिलाधिकारी ने बताया कि इस शिविर में निशुल्क परीक्षण के बाद निशुल्क दवाऐं दी जाऐंगी। उन्होंने कहा कि आसपास के लोग आकर इस शिविर का लाभ उठाऐं। जिलाधिकारी ने बताया कि इस तरह के शिविर अन्य स्थानों पर भी आयोजित किए जाऐंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision