Latest News

बुधवार, 21 नवंबर 2018

संस्था द्वारा बच्चों की शिक्षा का ध्यान देना प्रशंसनीय है।।(डीएम)#Public statement


विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।डी ए वी इंटर कॉलेज के सभागार में सुनीता सुमन शिक्षा एवं सेवा संस्थान बारा बीघा(गांधी नगर)उरई द्वारा120 बच्चों को जिलाधिकारी डा०मन्नान अख्तर ने स्वैटर का वितरण किया।इस अवसर पर जिलाधिकारी ने संस्था के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि सर्वप्रथम मैं इस संस्था को धन्यवाद देता हूँ कि इन बच्चों के भविष्य का सुधार किया।उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यों का संदेश पूरे देश में जाएगा।उन्होंने कहा कि यह बच्चे पढ़ लिख कर अच्छी नौकरी करेंगे या अन्य कोई कार्य करते हैं तो उन्हें सम्मान प्राप्त होगा।
  जिला विद्यालय निरीक्षक भगवत पटेल ने अपने संबोधन में कहा कि यह कार्य बहुत सराहनीय है।उन्होंने बताया कि यह संस्था पिछले आठ महीने से चल रही है।बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि अभी तक यह बच्चे शिक्षा से दूर रहते थेऔर अपनी परवरिश छोटे छोटे कार्यों से किया करते थे।यह संस्था बच्चों को विद्यालय में प्रवेश करा कर शिक्षा को बढा़वा दे रही है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision