Latest News

रविवार, 25 नवंबर 2018

जालौन महोत्सव का आगाज़ बुन्देली कला एवं आतिशबाजी से शुरू।#Public statement



विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

 बुन्देली कलाकारों की हौसला अफजाई के लिए झांसी आयुक्त के साथ जिले के अधिकारी रहे मौजूद।

उरई।दो सप्ताह तक चलनेवाले जालौन महोत्सव का झांसी आयुक्त श्री मती कुमुद लता श्रीवास्तव ने फीता काटकर किया।

 कार्यक्रम के उद्घाटन के पूर्व जिले की  पहचान के रूप में विभिन्न बैंड बाजा वालों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया।इसी कडी मे जनता इंटर कालेज के छात्रों ने दिवारी नृत्य प्रस्तुत कर सबका दिल जीत लिया। इसके पश्चात जनपद के जालौन, कालपी एवं उरई के आतिशबाजो ने अपनी आतिशबाजी की आसमान में छटा बिखेर कर सबको अचम्भित कर दिया।

   महोत्सव के उद्घाटन सत्र के प्रारंभ में सांसद जालौन-गरौठा-भोगनीपुर भानुप्रताप वर्मा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।इसके पश्चात माँ सरस्वती की छात्राओं ने वन्दना की ।कार्यक्रम में जिलाधिकारी जालौन डा०मन्नान अख्तर, पुलिस अधीक्षक डा०अरविन्द चतुर्वेदी, एडीएम पीके सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट जेपी सिंह, नगरपालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा, सहित सभी अधिकारी एवं उरई तथा जिले से आई हुई जनता इस क्षण मे शरीक रही।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision