अमित कौशल की रिपोर्ट
कानपुर : आज जिसने श्री श्याम जी सखा मंडल द्वारा आयोजित 16 वें विशाल रक्तदान मेले में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और शहर के रक्त कोषों जी एस वी एम एवं उर्सला ब्लड बैंक और आई एम ए ब्लड बैंक सामूहिक 235 यूनिट रक्त असहाय एवं जरूरत मंदों की सहायता के लिये जमा कराया।
सभी रक्तदानियों को मंडल ने प्रशस्ति पत्र व श्याम नाम की सुंदर मोर छड़ी दी।
इस विशाल मेले में युवा वर्ग व महिलाओं ने विशेष रुचि दिखाई और यह दर्शाया की युवतियां व महिलाएं किसी भी नजरिए से पुरुषों से कम नही है और समाज सेवा में उनके साथ खड़ी है।
शिविर में देश के विभिन्न क्षेत्रों से भी रक्तदानियों ने दान किया रक्त दान संयोजक व मंडलमुख्य अतिथि के रूप में मंडल संरक्षक मुरारी लाल अग्रवाल ( m l a group) ने फीता काटकर मेले का शुभारंभ किया व हरिद्वार से जुनाअखाडा के महामंडलेश्वर 1008 उमाकांत जी सरस्वती ने आशीर्वाद दिया व कार्य को सराहा । सांसद अमिताभ बाजपेई जी ,सभासद शिवम दीक्षित व अन्य समाज सेवियों ने कार्यक्रम में शिरकत की ।
अध्यक्ष धीरज कनोडिया ने सभी रक्त दानियों व मेडिकल टीम का आभार व्यक्त किया।शिविर में धीरज कनोडिया,अतिन कनोडिया,प्रशांत अग्रवाल, निखिल रुहिया, मनीष शर्मा,कौशिक अग्रवाल, माहेष्वरी बाबुलाल सारडा,अमित कौशल,अजित वर्मा एवं सदस्य रक्तदानियो की सेवा में तत्तपर रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें