अमित कौशल की रिपोर्ट
कनपुर: आज 24 नवम्बर को शहर के जाने माने समाज सेवी एवं धार्मिक संस्था श्री श्याम जी सखा मंडल ने उत्सव स्थल नानाराव पार्क निकट फूलबाग में आयोजित 14 वें श्री श्याम महोत्सव एवं 16 वें विशाल रक्तदान मेले के सम्बंध में प्रेस वार्ता की मंडल के प्रचार मंत्री मनीष शर्मा ने बताया कि बंगाल के कारीगरों द्वारा निर्मित भव्य पंडाल में खाटू श्याम जी का अप्रतिम श्रृंगार किया जा रहा है।
साथ ही कानपुर में पहली बार किसी महोत्सव में रक्तदान मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसकी ऑनलाईन रजिस्ट्रेशन में 150 से ज्यादा रक्तदाता रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं ।
पंडाल में रत्न जड़ित बागे में श्याम बाबा की छवि के अतिरिक्त दो आकर्षक झांकी भी लगाई गई है जिनमे एक तरफ बेटी बचाव - बेटी पढ़ाव अभियान को दर्शाया गया है
और दूसरे तरफ रक्तदान को बढ़ावा देते हुए एक महिला को रक्तदान करते हुए दिखाया
गया है।
जिससे कि महिलाओं में रक्तदान के प्रति फैली भ्रांति को दूर करने का प्रयास किया गया है।
अध्यक्ष प्रशांत अग्रवाल ने कार्यक्रम के बारे मे बताया कि देश के प्रसिद्ध भजन गायको संजू शर्मा कोलकाता, शुभम रूपम कोलकाता, श्री कृष्ण कोलकाता एवं चैतन्य दाधीच नई दिल्ली को आमंत्रित किया गया है।
फरीदा बाद के श्याम प्रेमी राहुल शर्मा सनी भईया का पावन सानिध्य प्राप्त होगा।
प्रेस वार्ता में मंडल पदाधिकारी प्रशांत अग्रवाल,धीरज कनोडिया,निखिल रुहिया, अंकित अग्रवाल ,मनीष शर्मा, अंकित कनोडिया,अमित कौशल एवं अन्य सदस्य शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें