Latest News

मंगलवार, 20 नवंबर 2018

मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बुधवार को लुधियाना का दौरा,public statement


 पंकज गोविंद की रिपोर्ट :पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह बुधवार को लुधियाना का दौरा करने पहुंच रहे है।, इस दौरान वह जहां जिला रोजगार तथा कारोबार ब्यूरो आफिस का उद्घाटन करेंगे, वहीं वह महात्मा गांधी सरबत विकास योजना के तहत लगाए जा रहे जिला स्तरीय कैंप तथा पहले विश्व युद्ध को 100 वर्ष पूरे होने पर करवाए जा रहे विशेष राज्य स्तरीय समारोह में भी शिरकत करेंगे। इस संबंधी जानकारी देते हुए डिप्टी कमिश्नर प्रदीप कुमार अग्रवाल ने बताया कि पंजाब सरकार की ओर से सूबे में नौजवानों को रोजगार के काबिल बनाने तथा उनको योग्यता मुताबिक नौकरियां मुुहिया करवाने के लिए विशेष पहल दी जा रही है। इसी मकसद के तहत जिला स्तरीय रोजगार तथा कारोबार ब्यूरो स्थापित किया गया है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री की ओर से सुबह 10:30 बजे प्रताप सिंह चौक में किया जाएगा। इस दौरान मुख्यमंत्री की ओर से पंजाब स्किल डवेल्पमेंट मिशन की ओर से तैयार विशेष पोर्टल भी लांच किया जाएगा। इस उपरांत मुख्यमंत्री सरकारी कालेज लड़कियां भारत नगर चौक में महात्मा गांधी सरबत योजना के तहत लगाए जा रहे जिला स्तरीय कैंप में शामिल होगीं। इस कैंप के दौरान जहां वह विभिन्न योजनाओं के योग्य लाभपात्रियों को योग्यता सर्टीफिकेट देंगे, वहीं वह इस योजना के तहत प्राप्त किए गए लक्ष्य की प्राप्ति के बारे में बताएंगे। समारोह को पंजाब सरकार के सेहत मंत्री ब्रहम महिंदरा, लोक सभा मैंबर रवनीत सिंह बिट्टू व अन्य प्रमुख शख्सीयतें भी संबोधित करेंगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision