बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट:
उरई।उरई मे बाल विकास परियोजना विभाग द्वारा गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया।उक्त जानकारी देते हुए सीडीपीओ उरई नगर विमलेश आर्या ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर आने वाले लाभार्थी बच्चों एवं गर्भवती महिलाओं को पेन्टा 1-2-3 आई पी बी,ओपीबी,एवं खसरा/रुबैला इत्यादि लगाए गए।इस दौरान माताओं, अभिभावकों ने बढ चढ कर हिस्सा लिया।उन्होंने कहा कि केंद्र पर आने वाला कोई लाभार्थी टीकाकरण से वंचित न रह पाए,जिससे बच्चों के स्वास्थ्य मे बेहतर सुधार हो सके।
इस अवसर पर एएनएम शशिकला, अर्चना, आशा उर्मिला देवी, स्नेह लता कार्यकर्ती सुनीता यादव, ममता सेगर मौके पर मौजूद मिली तथा केन्द्र पर16बच्चों का टीकाकरण किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें