शावेज़ आलम की रिपोर्ट
अमिताभ बच्चन और आमिर खान स्टारर बिग बजट ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान ने सारे अनुमानों को ताक पर रख कर बॉक्स ऑफ़िस पर तहलका मचा दिया है. इस फिल्म की सभी आलोचना औऱ बुराई कर रहे हैं. इसके बावजूद ‘ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान’ ने अब तक की सभी फिल्मों के सारे रिकॉर्ज तोड़कर पहले दिन 50 करोड़ से भी अधिक की कमाई कर ली है.
दिवाली के मौके पर विजय कृष्ण आचार्य के निर्देशन में बनी बजट ठग्स ऑफ़ हिंदोस्तान को 8 नवम्बर को रिलीज़ किया गया. फिल्म ने पहले दिन 52 करोड़ 25 लाख रूपये का कलेक्शन कर कई सारे कीर्तिमान ध्वस्त कर दिए. फिल्म को लेकर आलोचकों ने निराशाजनक प्रतिक्रिया मिलने के बाद दर्शकों का सहारा था और ये फिल्म उस बात में खरी उतरी हैं.
फिल्म ठग्स ऑफ हिंदोस्तान एक इतिहास रच गई है न सिर्फ बॉक्स ऑफ़िस के लिए, न सिर्फ आमिर खान और अमिताभ बच्चन के लिए बल्कि त्यौहारों के मौके पर आने वाली फिल्मों के कारोबार के लिए भी इस फिल्म ने सभी भारतीय हिंदी फिल्मों की पहले दिन की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस तरह 2018 की सबसे बड़ी ओपनिंग फिल्म है.
इससे पहले सबसे बड़ी ओपनिंग का रिकॉर्ड सलमान खान की प्रेम रतन धन पायो (39 करोड़) और बाहुबली – 2 (40 करोड़) के नाम रहा था. दरअसल ‘ठग्स ऑफ हिन्दोस्तान’ को एडवांस बुकिंग से सबसे अधिक फायदा हुआ
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें