Latest News

शुक्रवार, 16 नवंबर 2018

अंतर्राज्यीय वाहन चोर पुलिस के हत्थे चढ़े।#Public statement


बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट 
उरई।जनपद जालौन की पुलिस ने चोरी की कार ,मोटरसाइकिल व बैटरी चुराने वाले अंतर्राज्यीय दो चोरों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है।
पुलिस अधीक्षक ने खुलासा करते हुए बताया कि थाना कोतवाली उरई मे हो रही चोरियों की रोक थाम के लिए अपर पुलिस अधीक्षक एस एन तिवारी के निर्देशन में सीओ सिटी संतोष कुमार के नेतृत्व में स्वाट एवं सर्विलांस टीम व प्रभारी निरीक्षक कोतवाली उरई को संयुक्त रूप से लगाया गया था।
 दिनांक14-11-18 को निरीक्षक बृजनेश यादव प्रभारी स्वाट टीम, निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे व उपनिरीक्षक हरपाल सिंह थाना कोतवाली में पंजीकृत607/18 धारा 411/413/420/467/468/471 मे वांछित अभियुक्त आसिफ उर्फ सानूकी गिरफ्तारी हेतु आपस मे चर्चा कर रहे थे।तभी मुखबिर से सूचना मिली कि अभियुक्त सानू अपने साथी बल्लू के साथ एक सेन्ट्रो कार में चोरी की कुछ बैटरी रखें हैं जो झांसी चुन्गी पर खडी है।यह लोग पहले भी हरियाणा की कार लेकर काफी मात्रा में चोरी की बैटरियों सहित पकड़े गए थे।जिसमें सानू भाग गया था।मुखबिर की सूचना पर झांसी चुन्गी से पहले उपरोक्त अभियुक्त गणों को गिरफ्तार किया गया।जिनकी जामातलाशी से45 हजार रुपए नकद ,सैन्ट्रो कार एवं उसमे रखी चार बैटरी बरामद हुई।इसके पूर्व इन्होंने हरियाणा से सैन्ट्रो कार चोरी की थी।अभियुक्त मजीद की निशानदेही पर पुलिस ने फैक्ट्री एरिया में चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद की।अभियुक्तो के विरुद्ध बहुत सारे मुकदमा पंजीकृत हैं।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision