विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴
समाज को जोड़ने की परम्परा है मेला का आयोजन - नागेन्द्र ।
🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴🌴।उरई ।जालौन । रोपनगुरु सामाजिक समरसता मेला महोत्सव का भव्य उद्धघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष ने फीता काटकर किया ।इस दौरान उन्होंने कहा कि मेला की संस्कृति लोगों को जोड़ने की होती है और भारत संस्कृति और संस्कारों का देश है ।ऐसे आयोजन लोगों को जोड़ने का काम करते हैं ।
अकबरपुर इटौरा में लगने वाले प्राचीन मेला का भव्य आयोजन ग्राम प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास द्वारा किया जा रहा है ।इस मेले को सामाजिक समरसता मेला महोत्सव का नाम दिया गया है ।मेला का उदघाटन भाजपा जिलाध्यक्ष नागेन्द्र गुप्ता ने किया। उन्होंने ग्राम प्रधान के प्रयास की प्रशंसा करते हुए मेला की प्राचीन संस्कृति के विषय मे विस्तार से बताया ।कहा कि मेला भारतीय संस्कृति का हिस्सा है ।मेला समानता को बढ़ाने वाला कार्य है ,और सबका साथ सबका विकास की यही अवधारणा है ।
ग्राम प्रधान अमित द्विवेदी इतिहास ने अतिथियों का स्वागत करते हुए कहा कि ग्राम अकबरपुर निरंतर विकास पथ पर प्रगति कर रहा है ,मेले की भव्यता भी इस विकास का एक हिस्सा है इससे प्राचीन संस्कृति भी संरक्षित होगी और ग्राम पंचायत की आय भी बढ़ेगी ।इतिहास ने अथतियों को स्मृति चिन्ह देकर भी सम्मानित किया ।इससे पहले जिलाध्यक्ष अन्य नेता गणों ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया ।कार्यक्रम की अध्यक्षता कैलाश स्वरूप बाजपेयी ने की ।
प्रमुख रूप से किसान मोर्चा जिलाध्यक्ष नरेन्द्र द्विवेदी ,महिला मोर्चा अध्यक्ष प्रीति बंसल ,अनुसूचित मोर्चा जिलाध्यक्ष सलिल कांत श्रीवास ,जिला आईटी प्रमुख सुशील गुप्ता ,भाजपा जिला महामंत्री भगवती शरण शुक्ला, पूर्व युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रामू निरंजन ,हेमंत कुशवाहा ब्लॉक अध्यक्ष प्रधान संघ, शिब्बू शुक्ला,अमरदीप पांडेय, विशाल सिंह बबीना,संतोष गुप्ता, मुरलीधर गुप्ता,रानू गुप्ता, रश्मि गुप्ता महेश गुप्ता कदौरा ,हरि महाराज ,दुर्गेश पंडौरा सर्वेन्द्र गौर, राजू गोरा,सुधाकर चतुर्वेदी ,जितेंद्र द्विवेदी, शिवम तोमर, मानवेन्द्र तोमर,अशरफ अली,संचालन मंडल अध्यक्ष डॉ विनोद पुरवार ने किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें