Latest News

बुधवार, 21 नवंबर 2018

दुनिया की कोई ताकत राम मंदिर का निर्माण होने से नही रोक सकती - साक्षी महाराज#Public statement



कन्नौज में दहाड़ा यूपी का बब्बर शेर कहाँ सोमनाथ मंदिर की तर्ज़ पर बनेगा  राम मंदिर ।  

शुभांकर तिवारी की रिपोर्ट ।

कन्नौज - उत्तर प्रदेश के जिले उन्नाव से भाजपा सांसद डॉ स्वामी साक्षी महाराज कन्नौज जिले के तिर्वा व औरैया में कई कार्यक्रमो में शिरकत करने आये थे जहांं पर कार्यकताओं ने जगह -जगह  स्वागत किया । मीडिया से बातचीत के दौरान हमेशा की तरह मंदिर निर्माण का पक्ष रख कर कहा कि राम मंदिर का निर्माण सोमनाथ मंदिर की तर्ज़ पर कराया जायेगा। आप को बताना चाहते है कि सांसद साक्षी महाराज राम मंदिर निर्माण करवाने के हमेशा पक्ष में रहे है सुप्रीम कोर्ट ने लंबी तारीख लगने के बाद साक्षी महाराज ने कहा था कि सुप्रीम कोर्ट ने हिंदुओ की आस्था को ठेस  पहुचाई है और सरकार से आग्रह किया था कि अगले ही सत्र में अध्यादेश  ला कर या जमीन अधिग्रहण कर के  राम निर्माण की प्रक्रिया आरम्भ करे व यही पर नही रुके उन्होंने सुप्रीम कोर्ट पर टंच करते हुए कहा कि लोकसभा सुप्रीम कोर्ट से बड़ी है और 25 नवम्बर को भारी भीड़ अयोध्या में मौजूद होगी । अगर सही माने में समझे तो राम मंदिर आंदोलन के दौरान कश्मीर से कन्याकुमारी तक निकली यात्रा पर साक्षी महाराज की अहम भूमिका रही थी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision