Latest News

बुधवार, 21 नवंबर 2018

स्लग-दहेज लोभियों को लड़की ने दिया मुह तोड़ जबाब(लौटाई बारात) दिया दहेज लोभियों को करारा जवाब#Public statement




बिष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट

 जालौन जनपद ग्राम इटौरा के निवासी बलवान ने अपनी बेटी पूजा की शादी पूरे रीति रिवाज से ग्वालियर के रहने वाले शैलेन्द्र से तय की थी।इस शादी में टीका का पैसा वेला का पैसा,कलेवा का पैसा,यहां तक कि हर रस्म का पैसा तय था कल शाम जमुना पैलेस उरई में बारात पहुंंची टीका के समय तय रकम 1लाख रुपये दिया गया लेकिन दहेज लोभियों की नीयत बदल गयी रकम दोगुनी मांगी गई काफी आरजू मिन्नत की गई लेकिन लड़के पक्ष ने एक न सुनी।उनके सर पर दहेज का राक्षस सवार था।आरजू मिन्नत करते करते पूरा 12 घंटे गुजर गया मामला दहेज के रुपयों पर लटका रहा।आखिरी में दुल्हन पूजा ने खुद इन दहेज के राक्षसों के खिलाफ जमकर खड़ी हो गयी।उसने साफ तौर पर शादी इनकार कर दिया।कि यदि शादी के समय ये लोग इतना बुरा बर्ताव कर रहे है शादी के बाद क्या वर्ताव होगा।इसकी सूचना उरई कोतवाली में दी गयी।बारात को वापस बैरंग लौटना पड़ा।पूजा के साहस को दहेज लेने वालो के लिए चुनोती दी इसी तरीके से हर लड़की दहेज के खिलाफ हो जाये।तो दहेज के कारण किसी लड़की का जीवन तबाह नही होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision