विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई। अन्ना जानवरों की समस्या को लेकर आज जिलाधिकारी जालौन डां मन्नान अख्तर और पुलिस अधीक्षक जालौन अरविंद चतुर्वेदी ने जनपद के कोंच और जालौन में एक मीटिंग की जिसमें उन्होंने पशु पालकों से कहा कि वह अपने जानवरों को रात्रि में अन्ना न छोड़ें शाम होते ही ग्राम सभा स्तर पर वनीं गौशाला में बंद करें और किसानों से भी निवेदन किया कि वह अपने खेतों में कंटीले तारों को न लगाएं जालौन नगर में उरई रोड़ पर स्थित राम गार्डन में आयोजित कार्यक्रम में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक महोदय ने कहा कि यदि कोई व्यक्ति अपने खेतों में कंटीले तारों को लगाता है तो प्रशासन कानूनी कार्रवाई को बाध्य होगा जालौन महोत्सव का आयोजन जिला प्रशासन के द्वारा 25 नवंबर से किया जा रहा है और राजनीतिक गलियारों में अभी से विरोध के स्वर सुनाई देने लगे हैं इस पर जब जिलाधिकारी महोदय से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जालौन महोत्सव एक सांस्कृतिक कार्यक्रम है जिसमें जनपद जालौन के इतिहास का वर्णन और प्रतिभाओं का सम्मान होगा कई तरह के कार्यक्रम का आयोजन होगा इसे राजनीति के चश्मे से न देखा जाए इस कार्यक्रम में पूर्व मंत्री श्री राम पाल, सपा के नगर अध्यक्ष थोपन यादव,नगर पालिका अध्यक्ष गिरीश गुप्ता,डां ब्रिजेन्द्र दुवे,दीपू त्रिपाठी, उपजिलाधिकारी जालौन भैर पाल सिंह,सीओ जालौन संजय शर्मा,आदि ने अपने विचार रखे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें