Latest News

बुधवार, 28 नवंबर 2018

मोबाइल झपटमार गिरोह का भंडाफोड़, तीन सदस्यों को काबू।Public statement



पंकज गोविंद की रिपोर्ट 

 लुधियाना: पुलिस ने मोबाइल झपटमार गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए इसके तीन सदस्यों को काबू किया गया। आरोपियों को गुप्त सूचना के आधार पर भामियां रोड, त्रिकोनी पार्क, जमालपुर से काबू किया गया। जिनसे 35 मोबाइल फोन व 3 मोटर साइकिल बरामद किए गए हैं। एडीसीपी क्राइम रतन सिंह बराड़ ने बताया कि आरोपी शहर के मोती नगर, शेरपुर, ढंडारी कलां, सैक्टर 32, 39 व ताजपुर रोड इत्यादि इलाकों में छीना झपटी की करीब 30-35 वारदातों को अंजाम दे चुके हैं। आरोपियों की पहचान सतविंदर सिंह उर्फ दीपक, गुरसेवक सिंह उर्फ हैरी व अनुज उर्फ काका के रूप में हुई है। इन पर अलग-अलग थानों में पहले भी केस दर्ज हैं और आरोपी नशा करने के आदी हैं। मामले की जांच जारी है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision