कानपुर: आज दिनांक 25/12/18,24 को अवैध रूप से रेलवे टिकट कारोबार में संलिप्त 02 शातिर अभियुक्तों को जो रेलवे टिकट बुकिंग व एयरवेज टिकट बुकिंग का अवैध कारोबार धड़ल्ले से चला रहे थे।जो की यह कारोबार बहुत ही आसानी से लोग रेलवे लाइसंस के बिना ही इस धंधे को निडर हो कर चलाते थे।जो अभियुक्तों द्वारा पर्सनल यूजर आई-डी से अवैध रूप से ई-टिकटों को बनाकर तथा समय समय पर विन्डो आरक्षण टिकट बनवाकर व्यक्तियों से अंकित मूल्य से अधिक पैसे वसूलते थे। वह कानूनी तौर पर अपराध की श्रेणी में आता है जिसे मुख्यालय के आदेश द्वारा लगातार रेलवे सेंट्रल पर चलाये जा रहे अभियान में टिकट खरीद फरोक्त में संलिप्त दो अपराधियों का भांडाफोड़ हो गया।जो रेलवे टिकट को खरीदने व बेचने का काला कारोबार कर रहे थे।जिन पर मु0अ0सं0 3920/18 अंतर्गत धारा 143 रेलवे एक्ट बनाम सुधीर कुमार पुत्र स्व0 चंद्रदास पाहुजा उम्र 48 वर्ष नि0 118/35 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर,2. कमल कुमार पाहुजा पुत्र स्व0 चंद्रदास पाहुजा उम्र 46 वर्ष नि0 118/35 कौशलपुरी थाना नजीराबाद कानपुर में पंजीकृत किया गया।जिनको मुख्यालय के अनुसार निर्देशों के अनुपालन में श्री पी0के0 ओझा पोस्ट कमाण्डर सीएनबी के निर्देश में रे0सु0ब0 पोस्ट कानपुर सेंट्रल द्वारा एवं उ0नि0 मुकेश कुमार गुप्ता,व विशेष बल का प्रयोग कर स्टाफ की खास सूचना पर अवैध टिकट खरीद फरोक्त में संलिप्त 02 व्यक्तियों को विक्की ट्रेवल्स ऑनलाइन ट्रैन एवं एयरवेज रिजर्वेशन 07/147 स्वरूप नगर नियर विद्यामंदिर स्कूल कानपुर नगर दुकान से समय 14:50 बजे गिरफ्तार किया गया।जिनके पास से बरामद भविष्य व पूर्व की 15 विन्डो आरक्षित टिकट 31 ई- टिकट सहित कुल 46 आरक्षित टिकट,व 80159/-रुपये, नगद 19870/-रुपये 02 कंप्यूटर सिस्टम,01 लैपटॉप,03 मोबाइल फोन एवं टिकट बनाने संबंधित अन्य दस्तावेज बरामद, अर्थात इस मामले में रेलवे टिकट की कीमत एवं नगद सहित कुल 1,00,0029/-रुपये बरामद किया गया।
मंगलवार, 25 दिसंबर 2018
रे0सु0ब0/सीएनबी की टीम ने कानपुर सेंट्रल द्वारा अवैध रूप से टिकट खरीद फरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।#public statement
रे0सु0ब0/सीएनबी की टीम ने कानपुर सेंट्रल द्वारा अवैध रूप से टिकट खरीद फरोक्त अपराधियों को गिरफ्तार किया।#public statement
Reviewed by ADMIN
on
9:03 am
Rating: 5
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें