उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस अधिकारी की हत्या जैसा ही पड़ोसी बिहार में भी एक पुलिसकर्मी की हत्या का मामला सामने आया है। राजधानी पटना में अपराधियों से लोहा लेने के दौरान गोली लगने से एक पुलिस कॉन्स्टेबल (सिपाही) की मौत हो गई।
यह घटना सोमवार शाम की है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) की विशेष टीम ने सोमवार की सुबह मुचकुंद गिरोह के एक अपराधी को गिरफ्तार किया था। पूछताछ में उसने अपने कुछ साथियों के बाईपास के पास जगनपुरा इलाके में छिपे होने की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर वॉन्टेड मुचकुंद और उसके साथियों को पकड़ने के लिए जाल बिछाया।
इस दौरान पुलिस और अपराधियों के बीच मुठभेड़ हो गई। दोनों तरफ से गोलीबारी शुरू हो गई। इस दौरान बदमाशों की चलाई दो गोलियां सिपाही को लग गईं। शहीद पुलिस कॉन्स्टेबल का नाम मुकेश कुमार है। वो भोजपुर जिले के रहने वाले थे।
एसएसपी मनु महाराज ने इसे दु:खद घटना बताते हुए कहा कि अपराधियों ने पुलिस टीम पर पीछे से गोलीबारी की थी। हमले में शामिल एक अपराधी को पकड़ लिया गया है। उन्होंने कहा कि किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा। मंगलवार को पटना के लोदीपुर स्थित पुलिस लाइन में शहीद सिपाही मुकेश कुमार को गार्ड ऑफ आनर दिया गया। जिसके बाद उनके पार्थिव शरीर को उसके पैतृक गांव भेज दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें