Latest News

सोमवार, 24 दिसंबर 2018

बिठूर स्थित कलम द पावर ऑफ ट्रूथ साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र के द्वारा मनाया गया 10वाँ वार्षिक कार्यक्रम।#public statement



कानपुर बिठूर :आज दिनांक 24/12/18,23 को रविवार 12 बजे आईरा बिठूर कार्यालय  (साईं दरबार से 1 किलोमीटर पहले, बिठूर मंधना रोड पर ब्लू वर्ल्ड से थोड़ा आगे) पर चोखा बाटी भोज का आयोजन किया।जहां पर कलम द पावर ऑफ ट्रूथ साप्ताहिक हिन्दी समाचार पत्र के सम्पादक विपिन शुक्ला द्वारा बिठूर मे 10 वाँ वार्षिक कार्यक्रम  ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसियशन (आईरा )के सभी सदस्यों के साथ बड़ी धूमधाम से मनाया गया। इस   अवसर पर मुख्य अतिथि रहे 
(आईरा राष्ट्रीय महासचिव) श्री पुनीत निगम जीं
ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम क़ा शुभारम्भ किया।जहां पर (आईरा) के सभी वरिष्ठ पत्रकारों ने मिल कर कार्यक्रम को शुव्यवस्थित ढंग से सफल बनाया।सभी ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।तथा सभी वरिष्ठ पत्रकारों को प्रशस्तिपत्र व पुरष्कार  देकर सम्मान वर्धन किया।जहां पर कार्यक्रम में उपस्थित कानपुर बार एसोसियशन के चुनाव मे महामंत्री पद पर भारी मतो से विजयी हुए कपिल दीप सचान जी का सम्मान करते हुए पीपीएन डिग्री कालेज के प्राचार्य डा.आई जे सिंह वी एस एस डी कालेज के .प्रो.अरूण दीक्षित व महिला महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ ममता दीक्षित व पी एस एम पी जी कालेज कन्नौज की प्राचार्या डॉ शशि प्रभा अग्निहोत्री एवम् भूगोल विभाग की प्रवक्ता डा.सारिका त्रिवेदी को  संरक्षक जागेश्वर शुक्ला व कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मुन्नालाल जी शर्मा पूर्व प्राचार्य श्री रामजानकी इंटर कालेज बिठूर व पनकी मंदिर के महंत जीं इन सभी क़ा सम्मान किया गया व साथ में ऑल इंडियन रिपोर्ट्स एसोसिशन के 
मंडल अध्यक्ष गोपाल गुप्ता,
मंडल उपाध्यक्ष  sp विनायक
मंडल महामंत्री  धर्मेन्द्र सिंह,
के साथ मंडल के साभी पदाधिकारी उपस्थित रहें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision