कानपुर आज दिनांक20/12/18,19को एलाइंस क्लब"जिज्ञासा"मंडल के 180 सदस्यों ने सिविल लाइंस स्थित सरसैया घाट समीप सरकारी प्राइमरी स्कूल के छोटे छोटे बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार उपस्थित 50 छात्र व छात्राओं को बिस्कुट व चिप्स के पैकेट बाटे गए।
और यह संस्था हर साल मिल कर आपस में प्राइमरी स्कूल के बच्चों को किताबें, पेन,पेंसिल व उनकी सुविधा अनकूल सारी जिस चीजो की जरूरत होती हैं उनका वितरण किरती है।
और बच्चों को खाने पीने का भी सामान बांटते है जिससे पाकर सभी बच्चे बहुत खुश होते है और उनकी जरूरते भी पूरी हो जाती है।
यह कार्यक्रम को सफल बनाने में एलाइंस के सदस्यों का भारी योगदान होता है।
जिसे सफल बनाया एलाई डॉ0 पी एन मिश्रा(वी एम सी सी)एलाई शिखा गुप्ता(अध्यक्ष)एलाई संजू गुप्ता,)एलाई छाया तिवारी,एलाई सुषमा वाजपेई,एलाई रचना मिश्रा, एलाई कपिल तोलानी,व अविरल गुप्ता,तथा सालवोस सिनेमा मीडिया की टीम आदि समस्त एलाई सदस्यों ने मिलकर कारक्रम को सफल बनाया व अपना-अपना सहयोग दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें