Latest News

शुक्रवार, 21 दिसंबर 2018

एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल"जिज्ञासा"मंडल180 (नार्थ)ने सरस्वती इंटर कॉलेज में लड़कियों को सेनेटरी नेपकीन का वितरण किया।#public statement



कानपुर:आज दिनांक 21/12/18एलाइंस क्लब्स इंटरनेशनल"जिज्ञासा"मंडल180 (नार्थ)ने सरस्वती इंटर कॉलेज बी ब्लॉक पनकी के पास इस संस्था की महिलाओं ने मिल कर स्कूल की सभी छात्राओं को नाइन कंपनी के सेनेटरी नेपकीन वितरित की।

और साथ ही (एलाई अध्यक्ष) शिखा गुप्ता ने लड़कियों को बताया की इसका उपयोग सभी लड़कियों और महिलाओं को करना चाहिये

 जिससे माहवारी के समय होने वाली परेशानियों व संक्रामक रोगों से बचा जा सकें।जिससे वह हमेशा स्वाथ्य रहे।

और घर की महिलाओं को चाहिये की वह अपनी बेटियों को सेनेटरी नेपकीन का ही उपयोग करने की सलाह दे।

वही संस्था की सदस्यों ने विद्यालय की 600 छात्राओं को सेनेटरी नेपकीन बाँटी।

जहां उपस्थित वी एम सी सी एलाई डॉ0 पी एन मिश्रा, वी पी एलाई छाया तिवारी,एलाई रचना मिश्रा, एलाई शुष्मा बाजपेयी ,आदि महिलाएं व विद्यालय की शिक्षिकाएं थी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision