पंकज गोविंद की रिपोर्ट।
लुधियाना 7 दिसंबर पिछले दिन हुई लुधियाना के गांव जंडियाली घर वालों को बंधक बना कर की गई लूट की वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया हैं। पुलिस ने इस वारदात को अंजाम देने वाले लुटेरा गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार कर लिया हैं। बता दे की 5 दिसंबर की रात को गांव जंडियाली में लुटेरे गिरोह ने एक घर में घुसकर घरवालों को बंदी बना लूट की वारदात को अंजाम दिया था इस वारदात में लुटेरों द्वारा घर में मौजूद महिलाओं सहित पुरू के साथ जमकर मारपीट की गई थी। इस मारपीट में 3 महिलाओं सहित चार लोग गभींर रूप से जख्मी हुए थे। लुटेरे घर में जमकर उत्पात मचाते हुए सोने चांदी के जेवरों सहित नकदी लूट कर फरार हो गए थे। जिनके ऊपर मुकदमा नंबर 252 जा अपराध 418 , 342 , 427 , 148 , 149 थाना जमालपुर चौकी रामगढ़ में दर्ज किया गयापकडे गए आरोपियों की पहचान अब्दुल्लाह रहमान गांव मक्खन थाना बिल्हौर जिला कानपुर यूपी , दूसरे आरोपी की पहचान साजिम पुत्र तहरीर हुसैन वासी शरीफ खान ब्लॉक जिला कानपुर यूपी के रूप में हुई हैं। लुधियाना के डीसीपी गगनजीत ने इस बारे जानकारी देते हुए बताया कि इन अपराधियों में से एक आरोपी को पीसीआर के मुलाजिम बसंत कुमार ने पीछा कर गिरफ्तार किया हैं जबकि दूसरे को रामगढ़ चौकी प्रभारी हरभजन सिंह ने पुलिस पार्टी समेत नाकाबंदी के दौरान काबू किया है और 6 आरोपी अभी फरार हैं जिन्हे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। डीसीपी ने बताया कि आरोपियों पर ऊपर होशियारपुर पठानकोट जालंधर नवांशहर और अमृतसर में कई केस दर्ज है पुलिस ने इनकी रिमांड हासिल कर लिया और कई वारदातें और हल होने की संभावना है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें