Latest News

गुरुवार, 13 दिसंबर 2018

तीन राज्यों में चुनाव हारने के बाद कानपुर में दिखी अधिकारियों की शक्ति 2 दिन लगातार चला अतिक्रमण सारे अधिकारी रहे सड़क पर

*कानपुर के नए नगर आयुक्त ने शहर का किया निरीक्षण*

कानपुर : आज स्मार्ट सिटी बनाने के लिए जिला प्रशासन दिन प्रतिदिन नए नए प्रयास कर रहा है। इसी क्रम में शहर का प्रशासनिक अमला विभिन्न चौराहों पर निरीक्षण कर देखा गया कि स्मार्ट सिटी बनाने के लिए किस तरह के प्रयास किए जाएं।इसी क्रम में माल रोड  चौराहे पर पुलिस  अधीक्षक यातायात सुशील कुमार, नगर आयुक्त,अपर जिलाधिकारी ने मालरोड चौराहे का निरीक्षण किया और माल रोड चौराहे पर फैले हुए अतिक्रमण को देखकर   पारा सातवें आसमान पर चढ़ गया।उन्होंने वहाँ पर ठेले वालों की दुकानें जो सड़कों पर थी उनको हटवाया और सफाई का भी विशेष ध्यान रखते हुए। सभी सफाई कर्मचारियों को बुलाकर सफाई की मुहीम को भी चलाया।वही से0 सुपरवाइजर कर्म0संघ के महामंत्री मो0 उस्मान अली जो की वहा मौके पर मौजूद थे।और सफाई की जिम्मेदारी को भी  ध्यान में रखने की बात कही और सभी सफाई कर्मचारियों को एकत्रित कर सफाई भी कराई।वही सड़क पर फैले अतिक्रमण को देखते हुए संबंधित विभाग के अधिकारियों को फटकार लगाते हुए कहा कि यह सब आपको नहीं दिखाई देता है। सड़क को धर्मशाला बना रखा है। तो वहीं दूसरी तरफ व्यापारियों के माथे पर पसीना आ गया और आनन फानन में सड़क पर फैला अतिक्रमण दुकानदारों ने दुकान के सामने से हटाने लगे।   मालरोड चौराहे की समस्याओं से अवगत कराया और कहा कि शाहब स्मार्ट सिटी और स्मार्ट मार्केट बाद मे बनाओ पहले सामान्य मार्केट ही बना दो जिससे व्यापारी अपना व्यापार कर सके

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision