(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)31/12/18 उरई साल 2018 पुलिस के लिए चुनौती भरा रहा ।जिले में जहाँ कई अपराध दर्ज हुए तो पुलिस ने चुनौती मानकर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही की।
साल 2018 जालौन पुलिस के लिए काफी चुनौती भरा रहा।इस साल जिले में कई अपराध पंजीकृत हुए तो वहीं पुलिस ने चुनौती मानते हुए कई घटनाओं का पर्दाफाश कर घटनाओं पर अंकुश लगाने का भरपूर प्रयास किया।
जिले में वर्ष 2018 मे 38 हत्याएं,9 लूट ,10 गैंगस्टर तथा गोवध अधिनियम के 12 मामले दर्ज किए गए। 38 हत्या में 1 खारिज,27 मे आरोपपत्र ,लूट के मामले में पुलिस ने 6 मे आरोप पत्र दाखिल किया है।
पुलिस ने निरोधात्मक कार्यवाही करते हुए 209 के विरूद्ध आर्म्स एक्ट तथा गैम्बलिंग एक्ट के अंतर्गत 321 व्यक्तियों के विरुद्ध कार्यवाही करते हुए 19,25,191 रुपये 25 मोबाइल, 3 कैलकुलेटर बरामद करने मे सफलता प्राप्त की। इसी प्रकार एनडीपीएस एक्ट में 27 व्यक्तियों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए 626 ग्राम चरस ,21160 ग्राम गाँजा, 311ग्राम स्मैक एवं 180 नशीली गोलियां बरामद कर अभियुक्तों को जेल भेजा गया।इसके अलावा पुलिस ने 6 शराब की भट्टी, 1820 लीटर शराब ,5100 लीटर लहन तथा15 किलो यूरिया बरामद की। इसी प्रकार पुलिस ने कार्यवाही करते हुए एम वी एक्ट मे 31703 , गुण्डा एक्ट मे तथा 110 जी क्रमशः 133 ,1628 लोगों को पाबंद किया गया।
पुलिस ने कुछ मामलों जैसे आटा थाना क्षेत्र के ग्राम संदी मे हुए दोहरे हत्याकांड का दो दिन मे अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजने के साथ माधौगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम बंगरा मे सराफा व्यापारी को लूटने वालों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।इसी प्रकार कालपी एवं जालौन औरैया फोरलेन के निर्माण में बाधक धर्म स्थलों को आपस मे जनता के सहयोग से हटाने में पुलिस अधीक्षक द्वारा महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें