नगर पालिका में उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता व सीओ व ईओ, व्यापारियों व सभासदों की मौजूदगी में बैठक में लिया गया निर्णय
व्यापारियों व सभासदों ने सहयोग देने का दिया आश्वासन
उरई ।कालपीबाजार में आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से निपटने के लिए सोमवार को उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला की अध्यक्षता व सीओ सुवोध गौतम व ईओ सुशील दोहरे की मौजूदगी में बैठक हुई ! जिसमें व्यापारियों व सभासदों ने भाग लिया ! सभी की सहमति से 21 दिसम्बर को अस्थाई अतिक्रमण हटाये जाने का निर्णय लिया गया है !
उपजिलाधिकारी सुनील शुक्ला की अध्यक्षता में नगर पालिका मे आयोजित बैठक में उपस्थित भाजपा नेता व व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी ने कहा कि हरीगंज चौराहे से लेकर टरननगंज बाजार से वन विभाग तक सड़क के किनारे अस्थाई अतिक्रमण के कारण रोज जाम लगता है ! समस्या का निदान हो ! वही सभासद दिलीप पाठक ने बिजलीघर रोड़ पर जाम लगने की बात कही ! पूर्व सभासद मौला कप्तान ने जुलहटी रोड़ पर व्याप्त अतिक्रमण की बात उठायी ! उपजिलाधिकारी ने सभी की बात सुनी तथा सभी की सहमति पर 21 दिसम्बर से हरीगंज कालीदेवी से टरननगंज बाजार तक बाजार से वन विभाग तक सड़क के किनारे किये अस्थाई अतिक्रमण ठिलिया वाले, सब्जी वाले, फल लगाने वाले आदि लोगो के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा ! अतिक्रमण हटाने से पहले नगर पालिका द्वारा प्रचार प्रसार किया जायेगा ! जिससे अतिक्रमण कारी अपने सामान को हटाले ! जिसने नही हटाया अतिक्रमण दौरान नगर पालिका उसका सामान जब्त कर लेगी ! उपस्थित व्यापारियों व सभासदों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है !
बैठक में अधिशाषी अधिकारी सुशील दोहरे व कोतवाल सुधाकर मिश्रा, पालिकाअध्यक्ष प्रतिनिधि जगजीवन अहिरवार, व्यापार मण्डल अध्यक्ष मुन्ना चौधरी, जय खत्री,सुनील पटवा व सभासद अरविन्द यादव, श्याम यादव, लल्ला,दिलीप पाठक, अब्दुल वहीद,इमरान, गुड्डू, कल्लू मस्तान व मौला कप्तान,समीर धवन,बवलू सक्सेना,जमशेर,पप्पी यादव सहित अनेक लोग मौजूद रहे !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें