(विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट)29/12/18 उरई। नव वर्ष 2019 के आगमन पर बी के डी एल्ड्रिच पब्लिक स्कूल झांसी रोड उरई मे नवरस कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी एबी सिंह, नगर पालिका अध्यक्ष अनिल बहुगुणा एवं अन्य गणमान्य नागरिकों को विद्यालय के प्रबंधक इं०अजय इटौरिया ने सभी का स्वागत किया।प्रबन्धक इटौरिया ने विद्यालय की वार्षिक रिपोर्ट को पढ़ कर सुनाया गया।उन्होंने इस अवसर पर बताया कि विद्यालय 21 वर्ष पूरे कर चुका है।इस अवसर पर उन्होंने वहाँ मौजूद अभिभावकों व गणमान्य व्यक्तियों का आभार व्यक्त किया कि आप लोगों ने विद्यालय के विकास में पूरा सहयोग किया।
छोटे बच्चों ने आकर्षक रूप से डांस, ड्रामा, नाटक प्रस्तुत किए। अभी तो पार्टी शुरू हुई है, मे यू के जी से यशवी,आलिया, अक्सा आदि, कक्षा 2 के बच्चों ने बम बम भोले ,कक्षा 3 के बच्चों ने ऐसा डांस प्रस्तुत किया कि वहाँ बैठे लोग मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम में राघवेंद्र परिहार, कीर्ति दीक्षित ,महाबीर तरसौलिया, शशि सिंह, ममता स्वर्णकार राधेश्याम निगोतिया आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय के अध्यापक शिव कुमार दीक्षित, गोविंद सिंह, के के चतुर्वेदी, आदि समस्त स्टाफ ने सहयोग किया।कार्यक्रम का संचालन डा० श्वेता अग्रवाल ने किया।विद्यालय के उप प्रधानाचार्य ने सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें