Latest News

रविवार, 2 दिसंबर 2018

श्री ओमर वैश्य जाति सेवक मंडल द्वारा 22वॉ नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं ऑपरेशन शिविर एवं दन्त रोग परिक्षण शिविर का आयोजन।#public statement


 रोशनी चौरसिया की रिपोर्ट

कानपुर: आज दिनांक 2-12-18 श्री ओमर वैश्य जाति सेवक मंडल द्वारा 22वॉ नि:शुल्क नेत्र परिक्षण एवं ऑपरेशन शिविर एवं दन्त रोग परिक्षण शिविर का आयोजन श्री ओमर वैश्य पुस्तकालय धनकुट्टी में डॉ जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर कानपुर के विशेषज्ञ डाक्टरों की टीम द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ।

 इसके साथ ही शिविर में आये हुऐ मरीजो के दन्त रोग का परिक्षण डॉ कुशल ओमर एवं डॉ श्रीकान्त श्रीवास्तव (बी.डी.एस)द्वारा किया गया।तथा मरीजो को निःशुल्क दवाओं का वितरण किया गया। 

इस शिविर का उद्घाटन माननीय श्री सुरेश चंद्र जी गुप्ता के द्वारा प्रातः10:30 बजे भगवान श्री गणेश जी को माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया।यह संस्था निरंतर धर्मार्थ होम्योपैथिक चिकित्सालय के संचालन में  प्रतिवर्ष निःशुल्क स्वास्थ एवं नेत्र शिविर का निरंतर आयोजन कर कार्य कर रही है ।

इस नेत्र शिविर में मरीजो के नेत्रों की जाँच करके उन्हें निःशुल्क परामर्श व दवाओं का वितरण किया गया। तथा मरीजो को नेत्र ऑपरेशन हेतु चिंहित किया गया संस्था द्वारा नेत्र ऑपरेशन हेतु चिंहित किये गए मरीजो को डॉ जवाहर लाल रोहतगी स्मारक नेत्र चिकित्सालय सर्वोदय नगर में उनकी देखभाल कर चाय, नाश्ता,भोजन, तथा दैनिक उपयोग की किट जिसमें साबुन, गिलास,प्लेट,चम्मच,तथा कम्बलों का निःशुल्क वितरण किया गया।

इस अवसर पर विशेष सेवार्थ (डॉ पी एन मिश्रा), अध्यक्ष श्री बिहारी लाल जी, महामंत्री श्री सुरेश चंद्र जी, श्री राम नारायण जी, श्री नरेंद्र कुमार, श्री पुरुषोत्तम दास,आदि ऋषि ओमर एवं सेवा भावी सदस्यगण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision