Latest News

बुधवार, 26 दिसंबर 2018

गंदे नाले मे उतराता मिला अधेड़ का शव



➡ *_कानपुर:-_26 12 2018 नौबस्ता थाना अंतर्गत उस्मानपुर चौकी छेत्र मे RBI- कालोनी के बगल से बह रहे गंदे नाले मे मिला तीन दिन पुराना 65 वर्षीय युवक का शव जिसका नाम चंद्र पाल s/o बुद्धा पाल जोकि सिमरा गाँव का रहने वाला था।_
*_पूंछतांछ करने पर पता चला कि...._*
_एक युवक गंदे नाले समीप पेशाब करने गाया था जहाँ उसने एक युवक का नाले के पानी मे उतराता हुआ शव देखा जिसे देख वह सकपका गाया और उसने पड़ोस के लोगो को इसके बारे मे बताया जहाँपर उसे देखने वालो कि भीड़ एकत्र हो गयी जिसके बारे मे मिली सूचना पाकर घटना क्रम मे पंहुची पुलिस ने युवक को नाले से बाहर निकलवा कर म्रतक युवक कि पहचान कराई जिसपर संतोष पाल नाम के युवक द्वारा शव की पहचान हुई जिसने बताया कि ये मेरे पिता है जोकि तीन दिन से लापता थे व दारू के बहुत लती थे पुलिस ने शव की पहचान होने के बाद शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिये भेजा_

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision