Latest News

गुरुवार, 20 दिसंबर 2018

लंबाई साढ़े 3 फीट की है इस IAS की, मुख्यमंत्री गहलोत ने सौंपी है बड़ी जिम्मेदारी।#public statement



शावेज़ आलम की रिपोर्ट

महिलाओं के लिए करे है बड़े बड़े काम  पीएम मोदी भी कर चुके है तारीफ़

देहरादून में पली-बढ़ी IAS आरती डोगरा एक बार फिर चर्चा में हैं। मंगलवार को गहलोत सरकार ने 40 आईएएस अफसरों के तबादले किए। सूबे में हुए अहम प्रशासनिक बदलावों के बाद आरती डोगरा को संयुक्त सचिव की जिम्मेदारी दी गई है। अभी तक आरती अजमेर कलेक्टर की भूमिका में थीं। 2006 बैच की ये IAS भले ही कद में साढ़े तीन फीट की हैं, लेकिन अपने प्रशासनिक फैसलों से राजस्थान में ही नहीं, बल्कि पूरे देश में महिलाओं के लिए मिसाल बनी हैं। खुद प्रधानमंत्री भी उनके कामों के मुरीद रह चुके हैं। डोगरा अजमेर से पहले बीकानेर कलेक्टर सहित कई महत्वपूर्ण पदों पर रहकर अपनी काबिलियत का लोहा मनवा चुकी हैं


 महिलाओं के लिए किये है कई काम मिल चुके है कई अवार्ड 

- जब वे बीकानेर में डीएम थीं, तब उन्होंने 'बंको बिकाणो' कैंपेन की शुरुआत की।
- इसके तहत लोगों को खुले में शौच नहीं जाने के लिए प्रेरित किया गया।
- एडमिनिस्ट्रेशन के लोग सुबह गांवों में घूमकर ऐसा करने वालों को रोकते थे।
- उनके रहते गांवों में पक्के शौचालय बनवाए गए। इसकी मॉनीटरिंग मोबाइल सॉफ्टवेयर के जरिए की जाती थी।
- रिपोर्ट के मुताबिक, यह कैंपेन 195 ग्राम पंचायतों में चलाया गया।
- इस कैंपेन की कामयाबी के बाद आस-पास के जिलों में भी इस पैटर्न को अपनाया गया। 
- बता दें कि आरती डोगरा को स्टेट लेवल से लेकर नेशनल लेवल तक कई अवार्ड मिल चुके हैं

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision