विष्णु चंसौलिया की रिपोर्ट।
उरई।जनपद ललितपुर मे 2006 मे मुख्य शाखा से निवेशकों का करीब तीन करोड़ रुपया का घोटाला हुआ था।जो आज सीबीआई कोर्ट नं 6 मे विचाराधीन है।उक्त प्रकरण का अभियुक्त अवधेश कुमार खरे पुत्र स्व छोटे लाल खरे निवासी मुहल्ला राजेन्द्र नगर उरई थाना कोतवाली उरई फरार चल रहा था।
सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीबीआई लखनऊ टीम के उपनिरीक्षक शशांक, मुख्य आरक्षी विजय द्विवेदी तथा स्थानीय कोतवाली उरई के निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह की मदद से अभियुक्त अवधेश कुमार खरे को गिरफ्तार कर लिया।अवधेश कुमार खरे के विरुद्ध सीबीआई कोर्ट लखनऊ में धारा 120 बी/409/467/468/471/201/204 आईपीसी व 13(2) पीसी एक्ट व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
तीन करोड़ रुपये के गबन मे वांछित फरार अभियुक्त को सीबीआई व स्थानीय पुलिस ने गिरफ्तार किया।
उरई।जनपद ललितपुर मे 2006 मे मुख्य शाखा से निवेशकों का करीब तीन करोड़ रुपया का घोटाला हुआ था।जो आज सीबीआई कोर्ट नं 6 मे विचाराधीन है।उक्त प्रकरण का अभियुक्त अवधेश कुमार खरे पुत्र स्व छोटे लाल खरे निवासी मुहल्ला राजेन्द्र नगर उरई थाना कोतवाली उरई फरार चल रहा था।
सीओ सिटी संतोष कुमार ने बताया कि पुलिस अधीक्षक डा अरविन्द चतुर्वेदी के निर्देशन में अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत सीबीआई लखनऊ टीम के उपनिरीक्षक शशांक, मुख्य आरक्षी विजय द्विवेदी तथा स्थानीय कोतवाली उरई के निरीक्षक जगदम्बा प्रसाद दुवे, उपनिरीक्षक हरपाल सिंह की मदद से अभियुक्त अवधेश कुमार खरे को गिरफ्तार कर लिया।अवधेश कुमार खरे के विरुद्ध सीबीआई कोर्ट लखनऊ में धारा 120 बी/409/467/468/471/201/204 आईपीसी व 13(2) पीसी एक्ट व 66 आईटी एक्ट के अंतर्गत गैर जमानती वारंट जारी किया गया था।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें