Latest News

मंगलवार, 4 दिसंबर 2018

आर पी एफ एंव ज़ी आर पी की संयुक्त टीम को मिली सफलता नशीला पदार्थ खिलाकर यात्रीयोंं को लूटने वाले 4 शातिर को किया गिरफ्तार।#Public statement




अभियुक्तों से कुल 180 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पाउडर, 05 मोबाइल, 02  पीली धातु पेंडेंट एवं रुपए 2500 बरामद हुये

शावेज़ आलम की रिपोर्ट

कानपुर सेंट्रल

आज दिनांक 04.12.2018 को एस. आई.,  आर. पी. एफ. CNB मुकेश कुमार गुप्ता हमराह हेडकांस्टेबल नरेश, Ct.शेखर सिंह, Ct.रामसजीवन CIB./CNB.एवं S.I./GRP./CNB.श्री अमित कुमार पाण्डेय मय स्टाफ के द्वारा दौराने रात्रि गश्त कानपुर रेलवे स्टेशन के सिटी साइड मंदिर के पास 04 संदिग्ध व्यक्तियों को समय 02:30 बजे गिरफ्तार किया गया। पूछताछ करने पर यात्रियों को नशा खिलाकर सामान आदि चोरी करने का जुर्म स्वीकार किए जिनसे नाम पता व जामा तलाशी लिए जाने पर इस प्रकार है-


1-कन्हैया गुप्ता पुत्र श्री प्रेमबाबू गुप्ता निवासी संजयनगर अम्बेडकरपार्क के सामने थाना डिबियापुर जि०औरैया से 50 ग्राम अल्प्राजोलम नशीला पावडर,1पेण्डेंट पीली धातु, 2
मोबाइल व रु.500 नगद मिला

2-हिमांशु कश्यप श्री गोपाल कश्यप निवासी संत रविदास नगर दुर्गा मंदिर के सामने वाली गली थाना दरियापुर जिला औरैया से ₹2000 नगद मिला

3-मुमताज पुत्र मुंशी निवासी कुंता हेमरू थाना संडीला जिला हरदोई से एक पेंडेंट मंगलसूत्र, 70 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम, एक सैमसंग मोबाइल मिला

4-हनीफ हल्फोर पुत्र मुमताज हल्फोर निवासी हादी थाना बाराईपुर जिला दक्षिण परगना पश्चिम बंगाल से 60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलम दो मोबाइल फोन मिला

जीआरपी कानपुर सेंट्रल में उपरोक्त क्रमशः1,3,4 के विरुद्ध  मुकदमा अपराध संख्या 800/18 से 802/18 अर्न्तगत  21/22 NDPS. Act एवं
 क्रमशः 1 से 4 के विरुद्ध 803/18 अंतर्गत धारा 411/414 आईपीसी पंजीकृत किया गया एवं पूर्व पंजीकृत मामलों मु.अ.सं.788/18 u/s.380, 411, 414 IPC., मु.अ.सं. 778/18 u/s.356/379 IPC., मु.अ.सं.469/18 u/s. 380 IPC.Act में संबंध कर खुलासा किया गया।

जीआरपी कानपुर सेंट्रल के उपनिरिक्षक पाखण्डुराम द्वारा उक्त मुकदमें की जाँच की जा रही है l

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें


Created By :- KT Vision